Mahakumbh 2025: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2024 06:10 PM2024-10-17T18:10:35+5:302024-10-17T18:10:48+5:30

महाकुंभ से पहले पूरे शहर को जहां भव्य रूप से सजाने का काम जोरों पर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किये जा रहे हैं। उप्र सरकार की पुलिस जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।

Mahakumbh 2025: Security system of Mahakumbh will be impenetrable with Artificial Intelligence CCTV, every inch will be monitored | Mahakumbh 2025: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

Mahakumbh 2025: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

प्रयागराज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा संचालित अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली शुरू कर रही है। सरकार महाकुंभ-25 को दिव्य, भव्य और नव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। 

महाकुंभ से पहले पूरे शहर को जहां भव्य रूप से सजाने का काम जोरों पर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किये जा रहे हैं। उप्र सरकार की पुलिस जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। वहीं, दूसरी ओर प्रौद्योगिकी के जरिये सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करने की तैयारी चल रही है। 

इसमें सबसे अहम रोल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित सीसीटीवी कैमरे निभाएंगे। सरकार पूरे शहर में 2500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाएगी। इनमें एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जिन्हे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की थी। 

मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सारे काम पूरे करने के निर्देश दिये थे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिये थे ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसके बाद विकास कार्यों ने और तेज रफ्तार पकड़ ली है। इस बार कुंभ में 25 करोड़ लोगों के आने की संभावना है, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पार्किंग पर खासा फोकस किया जा रहा है। 

इनपुट भाषा एजेंसी

Web Title: Mahakumbh 2025: Security system of Mahakumbh will be impenetrable with Artificial Intelligence CCTV, every inch will be monitored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे