Mahakumbh: 10000 सफाईकर्मियों की तैनाती?, महाकुंभ मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा-रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2024 08:00 PM2024-11-09T20:00:54+5:302024-11-09T20:02:51+5:30

Mahakumbh 2025: मेला क्षेत्र में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना की गई है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Mahakumbh 2025 Deployment 10000 sanitation workers Special Executive Officer Akanksha Rana said Arrangement accommodation food free education for children | Mahakumbh: 10000 सफाईकर्मियों की तैनाती?, महाकुंभ मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा-रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था

file photo

Highlightsमहाकुम्भ मेले को स्वच्छता बनाने में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है।सेक्टर में एक से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए जा सकते हैं।प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले में हर जगह स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने लगभग 10,000 सफाईकर्मियों की तैनाती की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाकुम्भ मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि स्वच्छ कुम्भ कोष के माध्यम से इन सफाईकर्मियों के रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ मेले को स्वच्छता बनाने में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है।

राणा ने बताया कि ये सफाईकर्मी दिन रात अपने काम में लगे हैं और इन सफाईकर्मियों के लिए एक ‘सैनिटेशन’ कॉलोनी बनाई गई है, जहां इनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। इस पहल से सफाई कर्मियों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल रही है। प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण तिवारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी 25 सेक्टरों में एक-एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की योजना है, जहां इन सफाईकर्मियों, दुकानदारों और अन्य कार्यों में लगे लोगों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही मेला क्षेत्र में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना की गई है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। राणा ने बताया कि इन विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी और जरूरत पड़ने पर कुछ सेक्टर में एक से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों के मानदेय का भुगतान भी त्वरित गति से किया जा रहा है ताकि उनकी दैनिक जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। अधिकारी ने बताया कि तय व्यवस्था के अनुसार उनका निर्धारित मानदेय हर 15 दिन में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।

Web Title: Mahakumbh 2025 Deployment 10000 sanitation workers Special Executive Officer Akanksha Rana said Arrangement accommodation food free education for children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे