झारखंड में बना महागठबंधन, नहीं हो सका मन का गठबंधन, प्रेस कांफ्रेंस से दूर रहे तेजस्वी यादव

By एस पी सिन्हा | Published: November 9, 2019 04:55 AM2019-11-09T04:55:58+5:302019-11-09T04:56:09+5:30

झारखंड में महागठबंधन का एक ओर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस चल रहा था तो इसी बीच तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्‍स चले गये.

Mahagathbandhan formed in Jharkhand, Tejashwi Yadav stayed away from press conference | झारखंड में बना महागठबंधन, नहीं हो सका मन का गठबंधन, प्रेस कांफ्रेंस से दूर रहे तेजस्वी यादव

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन का ऐलान तो हो गया है लेकिन राजद की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है.ऐलान के अनुसार राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि महागठबंधन के तहत राजद को सात सीटें दी गई हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन का ऐलान तो हो गया है लेकिन राजद की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. ऐलान के अनुसार राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि महागठबंधन के तहत राजद को सात सीटें दी गई हैं. लेकिन महागठबंधन में मनमाफिक सीटें न मिलने से राजद नेता तेजस्वी यादव नाराज बताए जा रहे हैं. वे महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भी मौजूद नहीं रहे. सूत्रों के अनुसार राजद की मांग कम से कम आठ सीटों पर चुनाव लड़ने की है.

झारखंड में महागठबंधन का एक ओर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस चल रहा था तो इसी बीच तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्‍स चले गये. तेजस्वी यादव जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर देर शाम पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि तेजस्वी की विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को लेकर पिता लालू प्रसाद यादव से बातचीत होगी.

बताया जा रहा है कि विश्रामपुर पर मामला फंसा है. देवघर को लेकर भी मतभेद है. राजद विश्रामपुर सीट को लेकर अड़ा हुआ है. यह भी बताया जा रहा है कि राजद महागठबंधन से अलग भी हो सकता है. ऐसे में तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में झामुमो नेता हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने गठबंधन और सीट शेयरिंग का ऐलान किया. इसके मुताबिक 43 पर जेएमएम, 31 पर कांग्रेस और 7 सीटों पर राजद विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

वामदलों को फिलहाल गठबंधन से अलग रखा गया है. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि गठबंधन में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और गठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हेमंत सोरेन ही होंगे. उन्होंने साफ किया कि किसी भी सीट पर फ्रेंडली फाइट नहीं होगी. अग बागी होकर नेता मैदान में उतरते हैं तो उनपर तत्काल कार्रवाई होगी. गठबंधन से बाहर किया जाएगा.

आरपीएन सिंह ने राजद की सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, बरकटा, छतरपुर और हुसैनाबाद राजद के खाते में गई हैं. हालांकि तेजस्वी की नाराजगी के सवाल पर वे कन्नी काट गये. वहीं, झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि राजद से बात चल रही है. उनके कुछ सवाल और मांगा हैं. जिस पर बातचीत चल रही है. राजद को साथ लाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव सीटों को लेकर अड़ गए हैं। वे कम से कम आठ सीटें मांग रहे हैं. बताया जा रहा है कि विश्रामपुर पर मामला फंसा है.

Web Title: Mahagathbandhan formed in Jharkhand, Tejashwi Yadav stayed away from press conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे