Maha Political Crisis: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के बाद सीएम ठाकरे कोविड पॉजिटिव, कमलनाथ बोले- मुख्यमंत्री से मुलाकात नहींं किया

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 22, 2022 02:15 PM2022-06-22T14:15:28+5:302022-06-22T14:53:20+5:30

Maha Political Crisis: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ट्वीट कर कहा “मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

Maha Political Crisis Maharashtra CM Uddhav Thackeray tests positive for Covid Amid crisis COVID-19 Official | Maha Political Crisis: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के बाद सीएम ठाकरे कोविड पॉजिटिव, कमलनाथ बोले- मुख्यमंत्री से मुलाकात नहींं किया

सीएम उद्धव ठाकरे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। 

Highlightsकमलनाथ ने कहा किराकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे।कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम ठाकरे से फोन पर बात की। कमलनाथ ने कहा कि एक एंटीजन परीक्षण किया गया था।

Maha Political Crisis: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बाद सीएम उद्धव ठाकरे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ (मुंबई में हैं) ने कहा कि वह सीएम ठाकरे से नहीं मिल सके क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक ‘रैपिड एंटीजन’ जांच रिपोर्ट में ठाकरे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उद्धव ठाकरे (61) ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के मद्देनजर मुंबई में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने सीएम ठाकरे से फोन पर बात की। कमलनाथ ने कहा कि एक एंटीजन परीक्षण किया गया था और इसमें सीएम ठाकरे कोविड -19 के लिए सकारात्मक आए थे। सीएम के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। कमलनाथ ने कहा कि वह राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे।

भगत सिंह कोश्यारी को बुधवार को सुबह उन्हें दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोश्यारी ने ट्वीट कर कहा “मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि के बाद कोश्यारी (80) को रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: Maha Political Crisis Maharashtra CM Uddhav Thackeray tests positive for Covid Amid crisis COVID-19 Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे