Maha Kumbh 2025: अडानी ग्रुप और इस्कॉन महाकुंभ में शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा'

By रुस्तम राणा | Updated: January 10, 2025 05:41 IST2025-01-10T05:41:18+5:302025-01-10T05:41:18+5:30

महाप्रसाद सेवा में इस्कॉन के सहयोग के बारे में बोलते हुए अडानी ने कहा, "कुंभ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त भगवान की सेवा में शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुंभ में भक्तों के लिए 'महाप्रसाद सेवा' शुरू कर रहे हैं।"

Maha Kumbh 2025 Adani Group And ISKCON To Start 'Mahaprasad Seva' At Maha Kumbh | Maha Kumbh 2025: अडानी ग्रुप और इस्कॉन महाकुंभ में शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा'

Maha Kumbh 2025: अडानी ग्रुप और इस्कॉन महाकुंभ में शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा'

Maha Kumbh 2025: इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए अडानी समूह और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने हाथ मिलाया है। महाकुंभ मेले की पूरी अवधि यानी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाप्रसाद सेवा दी जाएगी। इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद देने के लिए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार को इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन (जीबीसी) के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की। महाप्रसाद सेवा में इस्कॉन के सहयोग के बारे में बोलते हुए अडानी ने कहा, "कुंभ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त भगवान की सेवा में शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुंभ में भक्तों के लिए 'महाप्रसाद सेवा' शुरू कर रहे हैं।" 

देश के बड़े कारोबारी ने आगे कहा, "माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों भक्तों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आज मुझे इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिलने का अवसर मिला और मैंने सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव किया। सही मायने में सेवा देशभक्ति का सर्वोच्च रूप है। सेवा ध्यान है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है।"

अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसाइटी के प्रमुख प्रचारकों में से एक गुरु प्रसाद स्वामी ने कहा, "अडानी समूह हमेशा से कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और समाज सेवा का एक शानदार उदाहरण रहा है। गौतम अडाणी जी को सबसे अलग बनाने वाली बात उनकी विनम्रता है - वे कभी बुलाए जाने का इंतजार नहीं करते बल्कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। हम उनके योगदान के लिए बेहद आभारी हैं। उनका काम हमें समाज को कुछ देने और मानवता की सेवा में एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है।"

महाप्रसाद सेवा 50 लाख भक्तों को दी जाएगी और भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोई में तैयार किया जाएगा। महाप्रसाद महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर वितरित किया जाएगा और इस पहल में 2,500 स्वयंसेवक शामिल होंगे। दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। भक्तों के बीच गीता सार की पांच लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी।

Web Title: Maha Kumbh 2025 Adani Group And ISKCON To Start 'Mahaprasad Seva' At Maha Kumbh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे