Magadh Express Accident: नई दिल्ली से पटना जंक्शन जा रही मगध एक्सप्रेस 20802 बक्सर स्टेशन के बाद कुछ दूर निकलते ही दो हिस्सों में बंट गई। लगभग सुबह 11:01 बजे हुई दुर्घटना के बाद डाउन लाइन में परिचालन बाधित हुआ है। वहीं, बीते शनिवार को जबलपुर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे जबलपुर स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी से उतर गए थे।
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में काप्लिंग टूटने से ये हादसा हुआ है। दानापुर-बक्सर मेन लाइन में टुड़ीगंज स्टेशन के समीप डाउन मगध एकस्प्रेस के दो डिब्बे दो भाग में बंट गए थे। डिब्बों के दो भागों में बंटते ही यात्रियों के बीच दुर्घटना की आशंका से अफरातफरी का माहौल बन गया।
20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से दिन के 10:58 बजे आगे के लिए रवाना हुई। जैसे ही टुड़ीगंज स्टेशन के समीप नुआंव गुमटी के समीप पहुंची। एस-7 डिब्बे का कपलिंग टूटकर अलग हो गया।