Magadh Express Accident: बक्सर के पास बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, दिल्ली से पटना आ रही..

By आकाश चौरसिया | Published: September 8, 2024 12:32 PM2024-09-08T12:32:15+5:302024-09-08T13:16:09+5:30

Magadh Express Accident: बिहार के बक्सर जिले से मगध एक्सप्रेस ट्रेन के निकलते ही कुछ दूर पर हादसे का शिकार हो गई। यह देखते ही देखते दो हिस्सों में बंट गई।

Magadh Express Accident New Delhi to Patna Jn 20802 After Buxar Station train break from middle | Magadh Express Accident: बक्सर के पास बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, दिल्ली से पटना आ रही..

फोटो क्रेडिट- एक्स

HighlightsMagadh Express Accident: दिल्ली से पटना आ रही थी ट्रेनMagadh Express Accident: बक्सर स्टेशन से निकलने के बाद हुआ ये बड़ा हादसाMagadh Express Accident: ट्रेन दो हि्स्सों में बंट गई

Magadh Express Accident: नई दिल्ली से पटना जंक्शन जा रही मगध एक्सप्रेस 20802 बक्सर स्टेशन के बाद कुछ दूर निकलते ही दो हिस्सों में बंट गई। लगभग सुबह 11:01 बजे हुई दुर्घटना के बाद डाउन लाइन में परिचालन बाधित हुआ है। वहीं, बीते शनिवार को जबलपुर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे जबलपुर स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी से उतर गए थे। 

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में काप्लिंग टूटने से ये हादसा हुआ है। दानापुर-बक्सर मेन लाइन में टुड़ीगंज स्टेशन के समीप डाउन मगध एकस्प्रेस के दो डिब्बे दो भाग में बंट गए थे। डिब्बों के दो भागों में बंटते ही यात्रियों के बीच दुर्घटना की आशंका से अफरातफरी का माहौल बन गया। 

20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से दिन के 10:58 बजे आगे के लिए रवाना हुई। जैसे ही टुड़ीगंज स्टेशन के समीप नुआंव गुमटी के समीप पहुंची। एस-7 डिब्बे का कपलिंग टूटकर अलग हो गया। 

Web Title: Magadh Express Accident New Delhi to Patna Jn 20802 After Buxar Station train break from middle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे