महिला ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, खंभे से टकराकर धड़ से अलग

By भाषा | Published: January 19, 2019 10:55 AM2019-01-19T10:55:08+5:302019-01-19T10:55:08+5:30

सतना जिले से पन्ना में बस से आ रही आशा रानी ने उल्टी करने के लिए सिर बस की खिड़की से बाहर निकाला , इस दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया और धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया। 

Madhya Pradesh: Woman head chop off in a moving bus window in Satna, dead | महिला ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, खंभे से टकराकर धड़ से अलग

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsसिर बाहर निकाले 56 वर्षीय एक महिला का सिर बिजली के खंभे से टकरा गयावह समीपवर्ती छतरपुर जिले की रहने वाली थी।

पन्ना, 18 जनवरीः पन्ना में डायमंड चौराहे के पास शुक्रवार तेज गति से चल रही बस से उल्टी करने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाले 56 वर्षीय एक महिला का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसका सिर कट कर अलग हो गया और महिला की मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अरविन्द कुजुर ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि सतना जिले से पन्ना में बस से आ रही आशा रानी ने उल्टी करने के लिए सिर बस की खिड़की से बाहर निकाला , इस दौरान उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया और धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया। वह समीपवर्ती छतरपुर जिले की रहने वाली थी।

उन्होंन बताया कि तेज गति से बस चलाने के लिए चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh: Woman head chop off in a moving bus window in Satna, dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे