मौसम की जानकारी: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की चेतावनी, तेज बारिश की संभावना

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 18, 2020 03:32 PM2020-07-18T15:32:50+5:302020-07-18T15:35:17+5:30

प्रदेश भर बरसात जारी रहने की बात कही है। बीते  24 घंटो के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. 

Madhya Pradesh Weather updates Alert issued heavy rain and lightning warning | मौसम की जानकारी: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने की चेतावनी, तेज बारिश की संभावना

इंदौर संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली गिरने की  चेतावनी दी है. (file photo)

Highlightsखातेगांव, सतवास, पेटलाबाद, राजपुर, मेंहदवानी, मोहगांव, बिरसिंहपुर, रेहली, पुष्पराजगढ़ में 1 सेमी बरसात दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में इंदौर संभाग के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, चंबल, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मौसम विभाग ने राज्य के रीवा, शहडोल, होशंगाबाद एवं इंदौर संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली गिरने की  चेतावनी दी है.

इसके साथ ही प्रदेश भर बरसात जारी रहने की बात कही है। बीते  24 घंटो के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. 

बीते 24 घंटों में झाबुआ में 7, रानापुर, श्योपुरकला में 4, जोबट, ताल, तामिया में 3, थाडला, जीरापुर, अलीराजपुर, जावद, रावटी में 2, उदयगढ़, नरसिंहगढ़, मनावर, खातेगांव, सतवास, पेटलाबाद, राजपुर, मेंहदवानी, मोहगांव, बिरसिंहपुर, रेहली, पुष्पराजगढ़ में 1 सेमी बरसात दर्ज की गई. 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में इंदौर संभाग के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, चंबल, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

इसके साथ ही सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलो में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल, होशंगाबाद एवं इंदौर संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की  चेतावनी जारी की है.

Web Title: Madhya Pradesh Weather updates Alert issued heavy rain and lightning warning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे