वेदर अपडेटः बारिश जारी, मौसम विभाग ने दी भारी बरसात की चेतावनी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 3, 2020 05:32 PM2020-07-03T17:32:57+5:302020-07-03T17:32:57+5:30

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर एवं शहडोल के संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुुष्क रहा.

Madhya Pradesh Weather update continues meteorological department warns heavy rain | वेदर अपडेटः बारिश जारी, मौसम विभाग ने दी भारी बरसात की चेतावनी

उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

Highlightsहोशंगाबाद, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा के साथ ही कहीं कहीं भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है. ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुुष्क रहा.

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बरसात का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भारी बरसात और बिजली गिरने व चमकने की चेतावनी दी है.

 मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में व उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर, होशंगाबाद, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा के साथ ही कहीं कहीं भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर एवं शहडोल के संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुुष्क रहा.

बिछिया में 8, अनूपपुर में 7, परसवाड़ा में 6, इंदौर में 5, मुगावली, कटंनी में 4, उदयनगर, होशंगाबाद, पानसेमल, नरसिंहगढ़, चंदेरी, महू, बेगमगंज, बरही, सरई में 3, पुष्पराजगढ़, देवसर, राजनगर, समनापुर, रायसेन, उदयपुरा, राजपुर, गोहरगंज, पुनासाडेम, महेश्वर, सोहागपुर, गौतमपुरा, लटेरी, विदिशा, कसरावद में 2 सेमी बरसात दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रीवा, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में व उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर, होशंगाबाद, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ ही कहीं कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

Web Title: Madhya Pradesh Weather update continues meteorological department warns heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे