मध्य प्रदेशः झंडा फहराने से पहले कांग्रेस के दो नेताओं में हाथापाई, पुलिस ने किया बीच-बचाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2020 01:23 PM2020-01-26T13:23:42+5:302020-01-26T13:42:34+5:30

सीएम के पहुंचने से पहले किसी बात को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई।

Madhya Pradesh: Two leaders of Congress scramble before hoisting the flag, police intercepts | मध्य प्रदेशः झंडा फहराने से पहले कांग्रेस के दो नेताओं में हाथापाई, पुलिस ने किया बीच-बचाव

इंदौर में आपस में भिड़ गए दो कांग्रेसी नेता

मध्य प्रदेश के इंदौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में सीएम कमलनाथ का ध्वाजारोहण का कार्यक्रम था। सीएम के पहुंचने से पहले किसी बात को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई।

मामला बढ़ता देख मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को बीच बचाव करना पड़ा। दोनों नेताओं को अलग कर कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया। थोड़ी देर बाद कार्यालय पहुंचे सीएम कमलनाथ ने ध्वाजारोहण किया।

चश्मदीदों ने बताया कि यादव ने कुंजीर को गणतंत्र दिवस समारोह के मंच के पास पहुंचने से रोका जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ। यह झगड़ा शांत होने के कुछ ही देर बाद कमलनाथ शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तिरंगा फहराते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विवाद को लेकर कुंजीर और यादव ने एक-दूसरे पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाये हैं।

Web Title: Madhya Pradesh: Two leaders of Congress scramble before hoisting the flag, police intercepts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे