मध्य प्रदेश के पन्ना अभयारण्य में मृत पाई गई 6 साल की बाघिन, 9 दिन में मिला पांचवां शव

By भाषा | Published: May 16, 2021 02:12 PM2021-05-16T14:12:25+5:302021-05-16T15:13:19+5:30

मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में लगातार हो रही मौतों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बाघिन की मौत किसी बीमारी से हो रही है या वजह कुछ और है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

Madhya Pradesh: Tigress found dead in Panna Sanctuary, fifth body found in nine days | मध्य प्रदेश के पन्ना अभयारण्य में मृत पाई गई 6 साल की बाघिन, 9 दिन में मिला पांचवां शव

मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में मिला छह वर्षीय बाघिन का शव

Highlightsमध्य प्रदेश में पिछले नौ दिन में पांच बाघ, बाघिन एवं बाघ शावकों की मौत हुई हैपन्ना बाघ अभयारण्य के गहरीघाट परिक्षेत्र के बीट कोनी में कोनी नाला में मृत पाई गई बाघिन

पन्ना (मप्र): मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में छह वर्षीय एक बाघिन का शव मिला है। राज्य में पिछले नौ दिन में पांच बाघ, बाघिन एवं बाघ शावकों की मौत हुई है।

पन्ना बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने रविवार को बताया, ‘‘पन्ना बाघ अभयारण्य के गहरीघाट परिक्षेत्र के बीट कोनी में कोनी नाला में बाघिन पी-213 (32) शनिवार को मृत पाई गई।’’

उन्होंने कहा कि इस बाघिन के पैर में सूजन होने की जानकारी उन्हें 12 मई को मिली थी। जानकारी मिलने पर दूसरे ही दिन से उसका इलाज शुरू करा दिया गया था।

शर्मा ने बताया कि वन्यप्राणी चिकित्सक ने 13 एवं 14 मई को बाघिन का उपचार किया, जिससे इस बाघिन के पैर की सूजन कम हुई तथा उसने लंगड़ाना भी बंद कर दिया, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि बाघिन की मौत कैसे और किस बीमारी के कारण हुई, इस संबंध में अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है।

शर्मा ने बताया कि मृत बाघिन के विसरा आदि के नमूने लिए गये हैं, जिसकी जांच उपरांत उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मौत का कारण प्रथम दृष्ट्या प्राकृतिक प्रतीत होता है।’’

शर्मा ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया है और बाघिन के शरीर में कहीं किसी भी प्रकार की चोट के निशान भी नहीं पाए गए।

इस बाघिन की मौत से एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बफर जोन में एक बाघ का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। प्रदेश के बैतूल जिले में 11 मई को करीब एक साल के बाघ शावक का शव रेल की पटरियों के पास मिला था।

कान्हा बाघ अभयारण्य के भैंसाघाट रेंज में आठ मई को 13 साल के एक बाघ का शव मिला था और सात मई को प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परियोजना अंतर्गत ग्राम खडगपुर अंसेरा के वन में नहर किनारे करीब डेढ़-दो साल का एक बाघ मृत पाया गया था।

Web Title: Madhya Pradesh: Tigress found dead in Panna Sanctuary, fifth body found in nine days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे