मध्य प्रदेश में चुनावी रंजिश में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश जैन बोस के समर्थकों ने की मारपीट, दर्जनों घायल

By बृजेश परमार | Published: December 15, 2018 05:43 PM2018-12-15T17:43:57+5:302018-12-15T18:02:34+5:30

जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर टप्पा झारड़ा में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व वर्तमान पीसीसी सदस्य मांगीलाल कुमावत ने इस बार महिदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं

Madhya Pradesh, supporters of Independent candidate Dinesh Jain Bose shot dead, dozens injured | मध्य प्रदेश में चुनावी रंजिश में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश जैन बोस के समर्थकों ने की मारपीट, दर्जनों घायल

मध्य प्रदेश में चुनावी रंजिश में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश जैन बोस के समर्थकों ने की मारपीट, दर्जनों घायल

विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आए अभी 1 सप्ताह भी नहीं बिता है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद होना शुरू हो चुके हैं। गुरुवार रात्रि को झारड़ा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही विवाद हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में काम करने वाले कांग्रेस नेता की होटल पर पहुंचकर यहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर डाली और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए यहां रखी एक कार को भी नुकसान पहुंचाया है।पुलिस ने दोनों पक्ष पर कायमी की है । आरोप है कि इस दौरान विवाद करने आए लोगों ने फायरिंग भी की है,जिसकी जांच की जा रही है।

जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर टप्पा झारड़ा में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व वर्तमान पीसीसी सदस्य मांगीलाल कुमावत ने इस बार महिदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं दिनेश जैन बोस का साथ दिया था। गुरुवार की रात्रि को मांगीलाल कुमावत की झारड़ा की इंदौख चौपाटी स्थित होटल पर कालू सिंह निवासी कान्हखेड़ी अपने आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ पहुंचा था। इन लोगों ने पूर्व इरादतन एक मत होकर होटल में काम कर रहै मुकेश कुमावत व अन्य कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की।

इस मामले में पुलिस ने मुकेश कुमावत की शिकायत पर गोपालसिंह निवासी कान्हखेड़ी और कालूसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है ।इसके साथ ही पुलिस ने  दूसरे पक्ष कालू सिंह की शिकायत पर मांगीलाल कुमावत, मुकेश, राकेश, बजरंग एवं पप्पू टेलर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।होटल में तोडफोड का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया है।मांगीलाल  कुमावत के अनुसार मेरी होटल पर कालूसिंह के साथ आए लगभग एक दर्जन लोगों ने तोड़फोड़ कर कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने हमारी फरियाद सुनने की बजाय  दबाव में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।उनके अनुसार  हमने एसडीओपी धर्मराज सूर्यवंशी को निष्पक्ष कार्यवाही के लिए एक ज्ञापन दिया था।

प्रकरण में दोनों पक्षों का एक दुसरे पर आरोप है कि चुनाव में उन्होंने  उनके कहे मुताबिक प्रत्याशी को वोट नहीं दिया इसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ और मारपीट की गई है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिदपुर अभिषेक दीवान का कहना है कि इसमें तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं मांगीलाल कुमावत की और से मारपीट और होटल में तोड़फोड करने का मामला दर्ज किया गया है।जिसमें आधा दर्जन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। राजनैतिक दबाव जैसा कुछ नहीं है। दुसरे पक्ष की और से भी प्रकरण दर्ज करवाया गया है जिसमें तीन से चार आरोपी बनाए गए हैं।फायरिंग की बात सामने आई है विवेचना के दौरान सभी बातें साफ हो जाएगी। टीआई मनोहर मीणा के अनुसार सीसी टीवी फूटेज हमें अभी तक नहीं मिले हैं।दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं ।किसी प्रकार का राजनैतिक दबाव नहीं हैं।
 

Web Title: Madhya Pradesh, supporters of Independent candidate Dinesh Jain Bose shot dead, dozens injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे