मध्यप्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

By भाषा | Published: January 23, 2021 03:50 PM2021-01-23T15:50:51+5:302021-01-23T15:50:51+5:30

Madhya Pradesh: SIT constituted to investigate case of rape victim's death | मध्यप्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

मध्यप्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

भोपाल, 23 जनवरी मध्यप्रदेश सरकार ने कथित तौर पर नींद की गोलियां खाने वाली 17 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की मौत मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह युवती उन पांच लड़कियों में शामिल है जिनके साथ कथित तौर पर अखबार मालिक प्यारे मियां ने बलात्कार किया था।

उन्होंने बताया कि युवती ने सोमवार रात को यहां सरकारी बालिका आश्रय गृह में कथित तौर पर नींद की गोलियां खा ली थीं और बुधवार रात को यहां सरकारी हमीदिया अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शुक्रवार रात को यह एसआईटी गठित की गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि इस एसआईटी की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक (महिला अपराध) दीपिका सूरी करेंगीं। उनके अलावा, इसमें टी टी नगर पुलिस थाने के नगर पुलिस अधीक्षक उमेश तिवारी एवं अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के निरीक्षक पंकज दीवान शामिल हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘बेहद निंदनीय, बेहद शर्मनाक । शिवराज सरकार में भांजियाँ कहीं भी सुरक्षित नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: SIT constituted to investigate case of rape victim's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे