शिवराज सिंह चौहान का बड़ा आरोप, एमपी सरकार पर दिग्‍विजय सिंह ने कर लिया है कब्जा

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 24, 2019 07:21 AM2019-01-24T07:21:37+5:302019-01-24T07:21:37+5:30

शिवराज बड़वानी जिले के बलवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ता मनोज ठाकरे की हत्या के बाद जब श्रद्धांजलि देने और ठाकरे के परिजनों से मिलने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए यह कह गए कि मध्यप्रदेश में यह समझ नहीं आ रहा कि मुख्यमंत्री कौन है.

Madhya Pradesh: Shivraj asks who is chief minister of mp kamalnath or digvijay singh | शिवराज सिंह चौहान का बड़ा आरोप, एमपी सरकार पर दिग्‍विजय सिंह ने कर लिया है कब्जा

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है. उन्होंने कहा कि कोई भी बात कमलनाथ से पूछा तो जवाब दिग्विजयसिंह देते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने इसका पलटवार करते हुए यह शिवराज सिंह चौहान से यह पूछ डाला कि नेता प्रतिपक्ष कौन है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कभी भी कांग्रेस को घेरने का कोई अवसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे हैं. अल्पमत की सरकार कहकर वे लगातार कांग्रेस सरकार को संबोधित करते आ रहे हैं. अब उन्होंने कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कौन है, पूछकार नया सवाल खड़ा कर दिया है.

शिवराज बड़वानी जिले के बलवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ता मनोज ठाकरे की हत्या के बाद जब श्रद्धांजलि देने और ठाकरे के परिजनों से मिलने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए यह कह गए कि मध्यप्रदेश में यह समझ नहीं आ रहा कि मुख्यमंत्री कौन है. उन्होंने कहा कि कोई भी सवाल मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा जाता है और उत्तर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देते हैं. उन्होंने कहा कि अब यह असमंजस पैदा हो गया है कि प्रदेश के असली मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं या दिग्ज्विय सिंह. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सिंह ने पूरी सरकार पर कब्जा कर प्रशासन को अपने हाथ में ले लिया है. चौहान ने कहा कि कई जगह भारतीय जनता पार्टी बहुत कम अंतर से हारी है.

नेता प्रतिपक्ष कौन

शिवराज सिंह के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने उन पर कटाक्ष किया है. सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि वे यह बताएं कि नेता प्रतिपक्ष कौन है ? वे (शिवराज सिंह चौहान) या गोपाल भार्गव ?, सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद नेता प्रतिपक्ष के पद पर कब्जा करके मध्यप्रदेश की सरकार को हर मामले में खुद ही घेरते रहते है और अब वही कह रहे है कि दिग्विजय सिंह ने पूरी मध्यप्रदेश सरकार पर कब्जा करके प्रशासन को अपने कब्जे में ले लिया और मजेदार बात यह भी वह कह रहे है कि कोई सवाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा जाता है तो इसका जबाब दिग्विजय सिंह देते है मेरा वही सवाल उनसे भी है असली नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव है या शिवराज ?

Web Title: Madhya Pradesh: Shivraj asks who is chief minister of mp kamalnath or digvijay singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे