मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, दतिया में पारा 5 डिग्री सेल्सियस, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

By शिवअनुराग पटैरया | Published: January 1, 2021 07:49 PM2021-01-01T19:49:43+5:302021-01-01T19:50:56+5:30

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी रही, जिससे अगले दो-तीन दिन राहत मिलने की संभावना नहीं है.

Madhya Pradesh Severe cold mercury 5 degrees Celsius in Datia Meteorological Department issued alert | मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, दतिया में पारा 5 डिग्री सेल्सियस, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

बालाघाट, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है.

Highlights31 आईएमडी केंद्रों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.इससे पहले 19 से 23 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश भागों में कड़ाके की ठंड पड़ी थी.उत्तर भारत में बर्फबारी होने से वहां की ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश की ओर बह रही हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. नरसिंहपुर, खजुराहो,टीकमगढ़, धार, ग्वालियर एवं दतिया में शीतल दिन रहा.

जबलपुर, नौगांव, ग्वालियर, उज्जैन एवं शाजापुर में सुबह के समय कोहरा रहा. न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. होशंगाबाद संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दतिया एवं ग्वालियर में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में चंबल संभाग के जिलों में तथा जबलपुर, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर एवं दतिया जिलो में जिलों में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है. मध्य प्रदेश में दिसंबर में यह दूसरी बार शीतलहर आई है.

बैतूल में 25.4, भोपाल में 24.4.3, दतिया में 18.2, धार में 21.0, गुना में 21.2, ग्वालियर में 17.6, होशंगाबाद में 23.7, इंदौर में 26.2, खंडवा में 28.1, खरगौन में 27.0, पचमढ़ी में 24.2, रायसेन में 23.0, राजगढ़ में 21.5, रतलाम में 22.6, शाजापुर में 22.0, उज्जैन में 24.5, छिंदवाड़ा में 26.1, दमोह में 22.0, जबलपुर में 23.8, खजराहो में 19.6, मंडला में 27.5, नरसिंहपुर में 22.0, नौगांव में 19.8, रीवा में 23.6, सागर में 22.3, सतना में 21.4, सिवनी में 26.6, सीधी में 24.6, टीकमगढ़ में 20.0, उमरिया में 25.9 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के धार, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा, उन्होंने बताया कि टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, इंदौर, धार, उज्जैन, छतरपुर, सागर, दमोह, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, दतिया एवं गुना जिलों में भी कड़ाके की ठंड रही.

Web Title: Madhya Pradesh Severe cold mercury 5 degrees Celsius in Datia Meteorological Department issued alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे