मध्य प्रदेशः मंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर उठने लगे सवाल, बचाव में आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 28, 2019 08:06 PM2019-01-28T20:06:33+5:302019-01-28T20:06:33+5:30

ग्वालियर में गणतंत्र दिवस समारोह में दौरान मुख्यमंत्री का संदेश न पढ़ पाने को लेकर चर्चा में आई महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ये सवाल भाजपा नेताओं द्वारा उठाए गए हैं.

Madhya Pradesh: Questions arising on minister imarti devi over educational qualification | मध्य प्रदेशः मंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर उठने लगे सवाल, बचाव में आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेशः मंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर उठने लगे सवाल, बचाव में आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा गणतंत्र दिवस पर ग्वालियर में समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के संदेश को न पढ़ पाने के बाद उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इमरती देवी द्वारा चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र में कही अलग-अलग बात को लेकर ये सवाल खड़े हुए हैं.

ग्वालियर में गणतंत्र दिवस समारोह में दौरान मुख्यमंत्री का संदेश न पढ़ पाने को लेकर चर्चा में आई महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ये सवाल भाजपा नेताओं द्वारा उठाए गए हैं. भाजपा नेताओं ने कहा कि इमरती देवी ने तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा. इस दौरान दिए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता का अलग-अलग जिक्र किया जो अलग-अलग है. 

2008 के विधानसभा चुनाव में जब वे पहली बार विधायक बनी तब उन्होंने शैक्षणिक योग्यता में माध्यमिक शिक्षा मंडल से हायर सेकेंडरी पास करना बताया था. इसके बाद 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शैक्षणिक योग्यता में ओपन स्कूल द्वारा बारहवीं पास होने का उल्लेख किया है. भाजपा नेताओं के अलावा कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ने भी इमरती देवी की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए थे, हालांकि बाद में उन्होंने अपना टष्ट्वीट हटा लिया था.

सिंधिया आए बचाव में

मंत्री की शिक्षा को लेकर जब सवाल उठाए जाने लगे तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके बचाव में आए. सिंधिया ने कहा कि जो लोग इमरती देवी को लेकर बोल रहे हैं, उनमें संवेदनशीलता नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरती देवी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें खून दिया जा रहा है. इस वक्त में उनका मजाक बनाने वाले संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि वे बीमार होने के कारण संदेश नहीं पड़ सकी. इस बात को उसी दिन मीडिया से भी उन्होंने कहा था. उल्लेखनीय है कि इमरती देवी सिंधिया समर्थक हैं.

वित्त मंत्री भी रहे विवाद में

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के पहले वित्त मंत्री तरुण भानोत की डिग्री को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था. भानोत ने शपथ पत्र में 2008 के चुनाव में खुद को बीई ग्रेजुएट होना बताया था. इसके बाद 2013 के चुनाव ें उन्होंने 12 वीं पास होना बताया और फिर 2018 के चुनाव में भानोत ने शपथ पत्र में खुद को 12 पास होना बताया था. इसे लेकर भी विवाद उठा, मगर बाद ेमें मामला शांत हो गया था.

Web Title: Madhya Pradesh: Questions arising on minister imarti devi over educational qualification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे