शनिवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर, करोड़ों की परियोजना का करेंगे लोकार्पण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 22, 2018 07:48 PM2018-06-22T19:48:37+5:302018-06-22T19:51:37+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 23 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर होंगे। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी राजगढ़ के मोहनपुरा डैम का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि मोहनपुरा का डैम देश की पहली ऐसी परियोजना है जिससे 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की जाएगी।

Madhya Pradesh: PM Narendra Modi launch development the project of crores on the tour on Saturday | शनिवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर, करोड़ों की परियोजना का करेंगे लोकार्पण

शनिवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर, करोड़ों की परियोजना का करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली, 22 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 23 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर होंगे। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी राजगढ़ के मोहनपुरा डैम का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि मोहनपुरा का डैम देश की पहली ऐसी परियोजना है जिससे 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की जाएगी। यह डैम अंडर ग्राउंड होगा जिसमें सबसे लंबी प्रेशरयुक्त पाइप लाइन का प्रयोग किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस परियोजना में कुल 2072 करोड 40 लाख रुपए की लागत आई है। 
 
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी जोरों पर है। प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा भीड़ इकठ्ठा करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों में सभाएं और चौपाल लगाए जा रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी डैम तक नहीं जा पाएंगे। इसलिए वो अपने मंच से ही इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें - PM मोदी ने वाणिज्य भवन का किया शिलान्यास, कहा- GST की वजह से इकोनॉमी में पॉजिटिव चेंज आया 

4 साल से बंद था डैम का काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को लोकार्पण किए जाने वाले डैम का कार्य पिछले चार साल से अधिक समय तक बंद रहा। बताया जा रहा है डैम के तय समय से करीब 13 दिन पहले इस योजना को तैयार कर लिया गया है।  61.63 करोड़ घन मीटर जल भराव क्षमता वाली इस डैम से करीब 1 लाख 34 हजार 100 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें -  कश्मीर मामले में मोदी 'देर आए दुरुस्त आए'!

इस परियोजना के लोकार्पण के बाद इंदौर रवाना होंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी  के साथ राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री थावरचंद गहलोत, जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

 

Web Title: Madhya Pradesh: PM Narendra Modi launch development the project of crores on the tour on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे