मध्य प्रदेश: मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिले 10 डेटोनेटर
By अंजली चौहान | Published: September 22, 2024 02:42 PM2024-09-22T14:42:08+5:302024-09-22T14:42:16+5:30
MP Train Derail: अधिकारियों ने बताया कि 18 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई थी
MP Train Derail: मध्य प्रदेश से एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नेपानगर में एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश की गई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि यह कोशिश नाकाम हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 18 सितंबर को मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखे गए थे। दोपहर 1:48 बजे सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखकर जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई।
And now this 👇@CNNnews18
— Anand Narasimhan🇮🇳 (@AnchorAnandN) September 22, 2024
Someone placed multiple detonators on the tracks in Nepanagar, Madhya Pradesh. Incident happened on 18th Sep. These detonators were railway detonators typically used to produce sound during the foggy season. When a special Army train passed over the… pic.twitter.com/9ZeQCWIAqy
नेपानगर के सागफाटा में कुछ असामाजिक तत्वों ने साजिश रची थी लेकिन यह साजिश नाकाम हो गई। उस दिन जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर के ऊपर से गुजरी हुई तो एक विस्फोट हुआ जिससे चालक सावधान हो गए और गाड़ी रोक दी। इसके बाद स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया। इस सतर्कता से साजिश नाकाम हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही एटीएस, एनआईए, रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चूंकि मामला सेना से जुड़ा है, इसलिए अधिकारी गोपनीयता बरत रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रखा डेटोनेटर आरडीएक्स आधारित डेटोनेटर नहीं बल्कि फॉग डेटोनेटर था। फॉग डेटोनेटर का इस्तेमाल कोहरे के दौरान ध्वनि उत्पन्न करके ट्रेन के इंजन पायलट को सचेत करने के लिए ट्रैक के पास किया जाता है।
आमतौर पर एक डेटोनेटर को जरूरत के हिसाब से एक स्थान पर रखा जाता है, लेकिन इस घटना में डेटोनेटर न तो रेलवे अधिकारियों द्वारा रखा गया था और न ही उन्हें रखने का इरादा था। हालांकि, बदमाशों ने किसी तरह एक्सपायर रेलवे डेटोनेटर हासिल कर लिए और एक साथ दस डेटोनेटर ट्रैक पर रख दिए।
शनिवार दोपहर को डीएसपी, नेपानगर एसडीओपी और थाना प्रभारी समेत पुलिस विभाग की विशेष शाखा के अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शनिवार देर शाम एनआईए, एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी खंडवा पहुंचे, जिससे जांच का दायरा और बढ़ गया।