Madhya Pradesh: एमपी के इन 17 शहरों में अब नहीं बिकेगी शराब, राज्य सरकार ने लगाया प्रतिबंध, देखें लिस्ट
By रुस्तम राणा | Published: January 24, 2025 06:16 PM2025-01-24T18:16:36+5:302025-01-24T18:16:48+5:30
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सूचीबद्ध 17 शहरों में उनका गृहनगर उज्जैन भी शामिल है, जहां अब से शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है।

Madhya Pradesh: एमपी के इन 17 शहरों में अब नहीं बिकेगी शराब, राज्य सरकार ने लगाया प्रतिबंध, देखें लिस्ट
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार राज्य के 17 ‘पवित्र शहरों’ में शराब की दुकानें बंद कर देगी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को घोषणा की। मोहन यादव द्वारा सूचीबद्ध 17 शहरों में उनका गृहनगर उज्जैन भी शामिल है। मुख्यमंत्री के मुताबिक जिन इलाकों में शराब की दुकानें बंद होंगी वे हैं: दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमान कला, लिंगा, कुंडलपुर , बांदकपुर और बरमानखुर्द।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "दुकानें कहीं और नहीं ले जाई जाएंगी। उज्जैन नगर निगम की सीमा में ये दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।" इसके अलावा, भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि यह मध्य प्रदेश में शराब को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में केवल 'पहला कदम' है। उन्होंने कहा, "हम आध्यात्मिक स्थलों पर शराबबंदी के बड़े फैसले की ओर बढ़ रहे हैं। शराब की लत परिवार में कई तरह की समस्याओं का कारण बनती है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि महिलाएं, बच्चे, किसान और हर कोई बेहतर जीवन जिए।"
राज्य शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़े, इसके लिए हमने प्रथम चरण में 17 धार्मिक नगरों में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।#महेश्वर_में_एमपी_कैबिनेटpic.twitter.com/oGWtuXiPe3
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 24, 2025
प्रतिबंध की घोषणा यादव द्वारा राज्य में 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के एक दिन बाद की गई है। नरसिंहपुर जिले में एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा, "शराब के सेवन के दुष्प्रभावों से हर कोई वाकिफ है। हम नहीं चाहते कि हमारे युवा बिगड़ें, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। मध्य प्रदेश सरकार 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी। मध्य प्रदेश में जहां भी भगवान कृष्ण और भगवान राम ने अपने कदम रखे हैं, वहां शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।"