Madhya Pradesh Ki Taja Khabar: नई नीली कैप में नजर आएगी राज्य की पुलिस, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

By शिवअनुराग पटैरया | Published: May 26, 2020 09:00 AM2020-05-26T09:00:51+5:302020-05-26T09:00:51+5:30

मध्य प्रदेश में पुलिस अब  नई नीली काॅटन कैप में  नजर आएगी. मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक नई नीली काॅटन कैप पहन सकेंगे.

Madhya Pradesh Ki Taja Khabar: State Police will be seen in the new blue cap know the reason behind this decision | Madhya Pradesh Ki Taja Khabar: नई नीली कैप में नजर आएगी राज्य की पुलिस, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी अब पहनेंगे नीली रंग की कैप।

Highlightsमध्य प्रदेश में पुलिस अब  नई नीली काॅटन कैप में  नजर आएगी. मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक नई नीली काॅटन कैप पहन सकेंगे.कोरोना के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. क्योंकि पारंपरिक बैरेट कैप के ऊनी होने के कारण पुलिस  वालों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस अब  नई नीली काॅटन कैप में  नजर आएगी. मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक नई नीली काॅटन कैप पहन सकेंगे. कोरोना के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. क्योंकि पारंपरिक बैरेट कैप के ऊनी होने के कारण पुलिस  वालों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी. 

 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 12-12 घंटे की निरंतर ड्यूटी करनी पड़ रही है। इस लंबी ड्यूटी के दौरान बैरेट कैप जो कि ऊनी होती है, उसके उपयोग से पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इसकी धुलाई और इसे सेनेटाइज करना भी संभव नहीं हो पा रहा है।

वर्तमान परिस्थिति में कार्य संपादन और स्वास्थ्य की दृष्टि से बैरेट केप का उपयोग उपयुक्त नहीं लग रहा है। पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार निर्णय लेने जा रही है कि पुलिस के आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक सभी को विशेष परिस्थितियों में बैरेट कैप के स्थान पर स्पोर्ट्स कैप लगाने की अनुमति प्रदान की जाए ।

 गौरतलब है कि स्पोर्ट्स कैप का उपयोग कानून व्यवस्था, महामारी, राहत कार्य आदि ड्यूटी के दौरान किया जा सकेगा। सामान्य परिस्थितियों में वर्किंग यूनिफार्म के साथ बैरेट कैप ही धारण की जाएगी।

 पुलिस की नई स्पोर्ट्स कैप कॉटन की रहेगी। इस का रंग नीला होगा। इसमें आगे मध्यप्रदेश पुलिस का मोनो तथा पीछे मध्य प्रदेश पुलिस अंकित होगा।

Web Title: Madhya Pradesh Ki Taja Khabar: State Police will be seen in the new blue cap know the reason behind this decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे