मध्य प्रदेश: शव बहाने को लेकर कमलनाथ ने कसा तंज, कहा-शिवराज, आपकी सरकार की जान लें सच्चाई

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 30, 2020 06:37 PM2020-06-30T18:37:34+5:302020-06-30T18:37:34+5:30

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सिंह, जब आप विपक्ष में थे तो गरीबों के अंतिम संस्कार को लेकर खूब दावे करते थे और कांग्रेस को खूब झूठा कोसते थे. आज आप सत्ता में है.

Madhya Pradesh: Kamal Nath took a dig at the dead body says Shivraj, know the truth of your government | मध्य प्रदेश: शव बहाने को लेकर कमलनाथ ने कसा तंज, कहा-शिवराज, आपकी सरकार की जान लें सच्चाई

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब आप विपक्ष में थे तो गरीबों के अंतिम संस्कार को लेकर खूब दावे करते थे

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसा कमलनाथ ने कहा कि कहां गई आपकी अंतिम संस्कार की योजना?

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शव को हाथ ठेले पर ले जाकर नदी में बहाने के मामले को लेकर आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  को आडे हाथों लिया है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब आप विपक्ष में थे तो गरीबों के अंतिम संस्कार को लेकर खूब दावे करते थे, कांग्रेस कोसते थे, आप सत्ता में हैं,  आपकी सरकार की सच्चाई जान लें.

 आज कमलनाथ ट्वीट कर कहा कि शिवराज सिंह, जब आप विपक्ष में थे तो गरीबों के अंतिम संस्कार को लेकर खूब दावे करते थे और कांग्रेस को खूब झूठा कोसते थे. आज आप सत्ता में है. आपकी सरकार की सच्चाई जान ले. सीधी जिले में एक आदिवासी परिवार की युवती की मृत्यु होने पर परिवार को मांगने पर ना शव वाहन मिला और ना अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद. 

पैसे नहीं होने पर, मजबूरी में परिवार ने शव को ठेले पर ले जाकर नदी में बहा दिया. कमलनाथ ने कहा कि कहां गई आपकी अंतिम संस्कार की योजना? मानवता को शर्मशार करने वाली इस ह्रदय विदारक घटना पर तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो, परिवार की हर संभव मदद हो.

प्रदेश के सीधी जिले के निवासी रामावतार कोल की बहन राधा कोल का उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया था, लेकिन शव को अस्पताल से घर तक ले जाने के लिए अस्पताल और नगर निगम द्वारा शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद रामावतार ने हाथ ठेले से शव को घर ले जाने के बजाय 12 किलोमीटर दूर ले जाकर सोन नदी में बहा दिया.

Web Title: Madhya Pradesh: Kamal Nath took a dig at the dead body says Shivraj, know the truth of your government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे