मास्क नहीं पहनने पर शख्स की बीच सड़क पर बर्बरता से पिटाई, वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी निलंबित

By विनीत कुमार | Published: April 7, 2021 09:17 AM2021-04-07T09:17:51+5:302021-04-07T09:20:56+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर में दो पुलिसकर्मियों को एक शख्स की सड़क पर बर्बरता से पिटाई करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Madhya Pradesh Indore two policemen suspended for thrashing man for not wearing mask | मास्क नहीं पहनने पर शख्स की बीच सड़क पर बर्बरता से पिटाई, वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी निलंबित

इंदौर में शख्स की सड़क पर बर्बरता से पिटाई के आरोप के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमध्य प्रदेश के इंदौर के फिरोज गांधी नगर की घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोवीडियो में दो पुलिसवाले एक शख्स की सड़क पर पिटाई करते नजर आ रहे हैंमास्क नहीं पहनने पर बर्बरात से पिटाई करने का आरोप, दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है

मध्य प्रदेश में मास्क नहीं पहनने को लेकर 35 साल के एक शख्स की बर्बरता से पिटाई के मामले में दो पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। घटना इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत आने वाले फिरोज गांधी नगर की है।

घटना का वीडियो दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में दो पुलिसवाले बीच सड़क में एक शख्स को जमीन पर गिराते और मिलकर बुरी तरह पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि पुलिस वालों का कहना है कि सबसे पहले उस शख्स ने दोनों पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की और गालियां दी। पूरे मामले की जांच सिटी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस (CSP) को करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार शख्स ने मास्क नहीं पहना था। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और मास्क नहीं पहनने को लेकर सवाल पूछने लगे। इस पर शख्स ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया और दोनों को गालियां देने लगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एसपी आशुतोष बागरी ने कहा, 'जब दोनों पुलिसकर्मी उस शख्स को मास्क नहीं पहनने के लिए पुलिस स्टेशन लाने लगे तो उसने बदतमीजी की। वीडियो का वो हिस्सा पुलिस की छवि को खराब करने के लिए हटा दिया गया है।'

वही, ये बात भी सामने आई है कि जिस शख्स का पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ उसका नाम कृष्णकांत है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसके खिलाफ पहले से चाकूबाजी तथा जबरिया उगाही के मामले दर्ज हैं।

वहीं, हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शख्स ऑटो चालक है और अपने बीमार पिता से मिलने अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों का नाम कमल प्रजापति और धर्मेंद्र जाट बताया जा रहा है।

बहरहाल, वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है। लोग पुलिस के रवैये की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Indore two policemen suspended for thrashing man for not wearing mask

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे