मप्र उच्च न्यायालय का सितंबर अंत तक राज्य की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण के लिए केन्द्र को पर्याप्त टीकों की आपूर्ति का निर्देश

By भाषा | Published: July 22, 2021 02:30 PM2021-07-22T14:30:45+5:302021-07-22T14:30:45+5:30

Madhya Pradesh High Court directs the Center to supply sufficient vaccines to vaccinate the entire adult population of the state by the end of September | मप्र उच्च न्यायालय का सितंबर अंत तक राज्य की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण के लिए केन्द्र को पर्याप्त टीकों की आपूर्ति का निर्देश

मप्र उच्च न्यायालय का सितंबर अंत तक राज्य की पूरी वयस्क आबादी के टीकाकरण के लिए केन्द्र को पर्याप्त टीकों की आपूर्ति का निर्देश

जबलपुर, 22 जुलाई मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने सितंबर के अंत तक राज्य की समस्त वयस्क आबादी के लिए कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने बृहस्पतिवार को पीटीआई भाषा को बताया कि मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह की खंडपीठ ने सोमवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की तैयारियों के बारे में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई की।

अदालत ने कहा कि केन्द्र यह सुनिश्चित करे कि नियमित तौर पर प्रतिमाह 1.5 करोड़ टीकों की मांग को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश को पर्याप्त मात्रा में टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को सितंबर के अंत में टीके की पहली खुराक हासिल हो सके।

अदालत ने कहा कि दूसरी खुराक भी उन लोगों को निर्धारित प्राथमिकताओं के अनुसार दी जा सकती है जिन्हें पहले ही पहली खुराक दी जा चुकी है।

इससे पहले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की प्रबंध निदेशक छवि भारद्वाज ने पीठ से कहा कि मई में केन्द्र में लगभग 37 लाख खुराक की आपूर्ति प्रदेश को की थी जबकि जून में 54 लाख और 19 जुलाई तक प्रदेश को लगभग 60 लाख खुराक प्राप्त हुई। जुलाई माह के अंत तक यह 70 लाख होने की संभावना है।

भारद्वाज ने यह भी कहा कि उन्हें अगस्त के अंत तक आपूर्ति को एक करोड़ तक बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि दोनों वैक्सीन निर्माता अपनी विनिर्माण क्षमता में लगातार वृद्धि कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूरी वयस्क आबादी का सितंबर के अंत तक 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रतिमाह 1.50 करोड़ टीकों की खुराक की जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh High Court directs the Center to supply sufficient vaccines to vaccinate the entire adult population of the state by the end of September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे