Guna Incident: गुना में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आने के बाद कलेक्टर और SP हटाए गए, किसान दंपति की पिटाई के मामले की होगी जांच

By विनीत कुमार | Published: July 16, 2020 07:21 AM2020-07-16T07:21:49+5:302020-07-16T07:21:49+5:30

मध्य प्रदेश के गुना में एक किसान दंपति की पुलिस द्वारा बर्बरापूर्ण तरीके से की गई पिटाई की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। इस पिटाई के बाद दंपति ने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। इसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Madhya pradesh Guna Incident Shivraj singh chauhan remove collector and sp | Guna Incident: गुना में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आने के बाद कलेक्टर और SP हटाए गए, किसान दंपति की पिटाई के मामले की होगी जांच

Guna Incident: कलेक्टर और SP हटाए गए (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमध्य प्रदेश के गुना में किसान दंपति की पुलिस द्वारा पिटाई के मामले ने पकड़ा तूलशिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए, कलेक्टर और SP भी हटाए गए

मध्य प्रदेश के गुना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस द्वारा किसान दंपति की लाठियों से पिटाई का मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पिटाई की घटना के बाद किसान दंपति के कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश से ममाले ने और तूल पकड़ लिया है। पिटाई की घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाने का निर्देश दिया है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी ट्विटर पर वीडियो जारी कर कहा कि वे गुना के कैंट थाना क्षेत्र की घटना का वीडियो देखकर वे व्यथित हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। भोपाल से जांच दल मौके पर जाकर पूरी घटना की जांच करेगा। इसके बाद जो भी दोषी मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी। 

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

इस घटना पर कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि शिवराज सरकार प्रदेश को कहां लेकर जा रही है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'ये कैसा जंगल राज है। गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'यदि पीड़ित युवक का जमीन संबंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर उसकी,उसकी पत्नी की, परिजनो की व मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई, यह कहां का न्याय है? क्या यह सब इसलिये कि वो एक दलित परिवार से है, गरीब किसान है?'

Guna incident: क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुना में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए शासकीय कॉलेज प्रबंधन को 20 बीघा जमीन जगनपुर चक क्षेत्र में आवंटित की गई थी। इस जमीन पर गब्बू पारदी नाम के व्यक्ति का कब्जा था। पुलिस बीच में एक बार अतिक्रमण हटवा भी दिया था लेकिन दोबारा इस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था।

बताया जा रहा है कि गब्बू पारदी ने इसी जमीन को पैसे लेकर कुछ किसानों को बटाई पर दे दिया था। इसके बाद उन किसानों ने वहां खेती करना शुरू कर दिया था। कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर राजस्व और पुलिस विभाग मंगलवार को फिर मौके पर पहुंचकर जमीन को खाली कराने की कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस ने एक किसान दंपति से मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की।

English summary :
Madhya Pradesh Chief Minister has dismissed Collector and SP of Guna District after the video of Police beaten farmer couple by sticks went viral on social media.


Web Title: Madhya pradesh Guna Incident Shivraj singh chauhan remove collector and sp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे