मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती, कराया गया कोरोना टेस्ट

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2020 09:22 PM2020-06-13T21:22:35+5:302020-06-13T21:22:35+5:30

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर 19 जून तक अपने गृह नगर लखनऊ गए हैं। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुनाव 19 जून को होंगे।

Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon admitted to hospital, condition stable | मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती, कराया गया कोरोना टेस्ट

Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon (File Photo)

Highlights मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार ने कहा मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी स्तिथि में अब सुधार है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍हें बुखार आ रहा है और यूरिन ट्रैक्‍ट में इन्‍फेक्‍शन है। डॉक्‍टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है उन्‍हें जल्‍द डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा। डॉक्टरों ने उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया है। जांच में यूटीआइ इंफेक्शन की पुष्टि हुई है।

दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार ने कहा है राज्यपाल लाल जी टंडन को बुखार आ रहा था। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल लाया गया। हमने उनका कोविड-19 टेस्ट कराया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/madhya-pardesh/'>मध्य प्रदेश</a> के राज्यपाल लाल जी टंडन (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन (फाइल फोटो)

मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने कहा है कि राज्यपाल की हालत एकदम ठीक है, चिंता करने की बात नहीं है कल तक उम्मीद है कि लाल जी टंडन को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

10 दिनों की छुट्टी पर गृह नगर लखनऊ गए हैं राज्यपाल लालजी टंडन 

 मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन 10 दिन के अवकाश पर 19 जून तक अपने गृह नगर लखनऊ गए हैं। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होंगे। इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया हैं। वहीं भाजपा की ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी प्रत्याशी हैं। 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में 23 मार्च को सत्ता में आई भाजपा सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार को अब राज्यपाल के वापस आने तक इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को शपथ लेने के लगभग एक माह बाद मंत्रिमंडल का मिनी विस्तार अप्रैल में किया था। इसमें पांच मंत्रियों को शामिल किया गया था। इसमें सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शामिल थे।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश में शनिवार (13 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,641 तक पहुंच गई। राज्य के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 447 हो गई है।

अधिकारी ने कहा, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो, जबलपुर में दो, और नीमच, सागर एवं खरगोन में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ धिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,041 निरूद्ध क्षेत्र हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon admitted to hospital, condition stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे