मध्यप्रदेश सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

By भाषा | Published: August 11, 2020 01:21 AM2020-08-11T01:21:11+5:302020-08-11T01:21:11+5:30

मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा में फेरबदल किया और आठ वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

Madhya Pradesh government transfers 8 IAS officers | मध्यप्रदेश सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

मध्यप्रदेश सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात को आईएएस के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।डॉ. राजेश कुमार राजौरा अब गृह एवं जेल विभाग के नये अपर मुख्य सचिव होंगे।

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार राजौरा अब गृह एवं जेल विभाग के नये अपर मुख्य सचिव होंगे।

गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा जल संसाधन विभाग के नये अपर मुख्य सचिव होंगे। इसके साथ ही उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इनके अलावा, मनोज गोविल को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। दीपाली रस्तोगी वाणिज्यिक कर विभाग की नई प्रमुख सचिव होंगी। जबकि, शिवशेखर शुक्ला को संस्कृति, पर्यटन एवं जनसंपर्क विभागों का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आदेश के अनुसार, फैज अहमद किदवई को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। विवेक कुमार पोरवाल को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का सचिव बनाने के साथ-साथ उद्योग आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है। जॉन किंग्सली ए आर को मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके अलावा, उन्हें मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इन्वेटसमेंट फैसिलिटेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) के प्रबंध संचालक की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Web Title: Madhya Pradesh government transfers 8 IAS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे