MP: भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- कलेक्टर कलेक्टरी करने लायक नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 27, 2019 05:36 AM2019-08-27T05:36:44+5:302019-08-27T05:36:44+5:30

मध्यप्रदेश में पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा विधानसभा घेराव व आंदोलन करने पर पुलिस प्रशासन के जुर्माने लगाने पर पक्ष और विपक्ष के कई नेता प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए हैं.

Madhya Pradesh: Gopal Bhargav said about I am standing with Surendra Nath | MP: भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- कलेक्टर कलेक्टरी करने लायक नहीं

File Photo

Highlightsगोपाल भार्गव ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह पर प्रदर्शन के लिए किए जुर्माने को लेकर कहा कि सुरेन्द्र सिंह चिंता न करें, मैं उनके साथ हूं. एक पैसा जमा नहीं करें, हम सब निपट लेंगे.वहीं सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सुरेन्द्र नाथ सिंह के समर्थन में सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह पर प्रदर्शन के लिए किए जुर्माने को लेकर कहा कि सुरेन्द्र सिंह चिंता न करें, मैं उनके साथ हूं. एक पैसा जमा नहीं करें, हम सब निपट लेंगे.

मध्यप्रदेश में पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा विधानसभा घेराव व आंदोलन करने पर पुलिस प्रशासन के जुर्माने लगाने पर पक्ष और विपक्ष के कई नेता प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए हैं. अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पर लगाए गए लाखों के जुर्माने पर कहा है कि राजधानी के कलेक्टर, कलेक्टरी करने लायक नहीं है. इस तरह से धरना प्रदर्शन करने पर जुर्माना लगाना लोकतंत्र की हत्या है. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सुरेंद्र नाथ सिंह से कहूंगा, एक रुपए जमा न करें मैं उनके साथ हूं, हम सब निपट लेंगे. वहीं सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सुरेन्द्र नाथ सिंह के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में आंदोलन नहीं होगा तो क्या होगा? पूर्व विधायक से वसूली रोकने के लिए मुख्यमंत्री से अपील करूंगा और कलेक्टर को भी निर्देश दूंगा.

उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र नाथ सिंह पर लगाए गए जुर्माने को लेकर कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा और विधायक कुणाल चौधरी भी सिंह के समर्थन में आए हैं. 

उन्होंने भी प्रशासन की इस कार्रवाई को उचित नहीं माना और मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस मामले में जुर्माना राशि माफ करने की मांग करने को कहा. 

गौरतलब है कि पुलिस ने यह दलील दी है कि पूर्व विधायक द्वारा बिना सूचना और बिना अनुमति के आंदोलन किया गया था जिसके कारण पुलिस को 23 लाख रूपए का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा ऐसे में यह राशि सुरेंद्रनाथ सिंह से ही वसूला जाएगा.
 

Web Title: Madhya Pradesh: Gopal Bhargav said about I am standing with Surendra Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे