मध्य प्रदेशः इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सीएम शिवराज ने दिखाई सख्ती, कांग्रेस विधायक बोले- मोहम्मद साहब का अपमान बर्दास्त नहीं

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 30, 2020 01:52 PM2020-10-30T13:52:24+5:302020-10-30T13:52:24+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे.

Madhya Pradesh French President Emmanuel Macron CM Shivraj singh against protest Congress MLA Mohammad Saheb's | मध्य प्रदेशः इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सीएम शिवराज ने दिखाई सख्ती, कांग्रेस विधायक बोले- मोहम्मद साहब का अपमान बर्दास्त नहीं

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. (file photo)

Highlightsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.प्रदर्शन में फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध करते हुए पोस्टरों को जलाया गया था. मामले में 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्श नहीं जाएगा, वो चाहे कोई भी हो.

भोपालः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के द्बारा कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघन करते हुए विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाने पर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस प्रदर्शन में फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध करते हुए पोस्टरों को जलाया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे.

इस मामले में 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्श नहीं जाएगा, वो चाहे कोई भी हो. गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ बीते गुरुवार को राजधानी के पुराना शहर क्षेत्र में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मुस्लिम समूदाय के खिलाफ एक प्रदर्शन, प्रशासन के अनुमति के बिना आयोजित किया गया था.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अगुआई में हुए प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारियो के द्बारा कोरोना गाइड लाइन के तहत न तो 2 गज की दूरी रखी गई न ही लोग मास्क लगाए हुए थे. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्बारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद राजधानी के भोपाल मध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने संवाददाताओं से कहा कि मोहम्मद पैगम्बर साहब के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी बरदास्त नहीं की जाएगी.

ऐसा हुआ तो आगे भी प्रदर्शन होंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जो करना है वह करें. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की कांग्रेसी राजनीति में आरिफ मसूद को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का समर्थक माना जाता है.

Web Title: Madhya Pradesh French President Emmanuel Macron CM Shivraj singh against protest Congress MLA Mohammad Saheb's

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे