लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई

By मुकेश मिश्रा | Updated: May 14, 2025 22:29 IST

कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था।मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।विजय शाह का मुंह काला करता है, तो 51,000 रुपये की नकद राशि इनाम में देंगी।

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह पर उनके विवादित बयान के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाने में उनपर केस दर्ज किया गया है। विवाद कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

विवाद का कारण

मंत्री विजय शाह ने महू के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पीटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई।" हालांकि, उन्होंने कर्नल सोफिया का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था।

हाईकोर्ट का सख्त रुख

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलते ही पुलिस ने मंत्री विजय शाह पर केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई से मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।

विपक्ष का हमला

कांग्रेस ने विजय शाह के बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री से विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री का पुतला फूंका। कांग्रेस से जुड़ी महिला पार्षद यशस्वी पटेल ने विवाद को और आगे बढ़ाते हुए घोषणा की है कि यदि कोई व्यक्ति विजय शाह का मुंह काला करता है, तो उसे वह 51,000 रुपये की नकद राशि इनाम में देंगी।

विजय शाह का पक्ष

विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने अपने बचाव में कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बीजेपी ने भी मंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रीगल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने गांधी प्रतिमा पर कर्नल सोफिया कुरैशी और सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया।

आगे की स्थिति

अब जबकि एफआईआर दर्ज हो चुकी है, मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर अपना दबाव बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या मंत्री विजय शाह अपने पद पर बने रह पाते हैं।

टॅग्स :Madhya Pradeshपाकिस्तानPakistan
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2025ः 148 देशों की सूची, 131वें स्थान पर भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान आगे, देखिए टॉप-5 देश की लिस्ट

क्राइम अलर्टSonam Raghuwanshi: राजा रघुवंशी को मारने से पहले ‘होमस्टे’ में छोड़ा था मंगलसूत्र और अंगूठी, डीजीपी ने कहा-शक की सुई और हत्याकांड को सुलझाने में मदद

विश्वबढ़ती आर्थिक मुश्किलों के बीच विदेशी कर्ज में डूबता पाकिस्तान

भारतहरियाणाः मासिक वेतन में 2100 रुपये की बढ़ोतरी, सफाई कर्मचारियों को सीएम सैनी का तोहफा, मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा

क्राइम अलर्टMeghalaya Honeymoon Murder: 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत?, खुलेंगे कई राज, देखिए वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतपंचायत प्रतिनिधि पर पैसों की बारिश?, वेतन भत्ते में बढ़ोतरी, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने खोला सरकारी खजाना

भारतPlane Crash: कैप्टन सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे दुर्घटनाग्रस्त विमान

भारतभाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान का  युवती के साथ हो रहा है अश्लील वीडियो वायरल, दामन पर दाग

भारतएयर इंडिया के विमान से लंदन जा रहे थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

भारतPlane Crash: बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया था विमान, कई एमबीबीएस छात्रों के मारे जाने की आशंका