मध्यप्रदेश Exit Polls 2018: बीजेपी-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला, CM शिवराज की जाएगी कुर्सी?  

By रामदीप मिश्रा | Published: December 7, 2018 06:10 PM2018-12-07T18:10:05+5:302018-12-07T18:42:27+5:30

इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया के पोल के मुताबिक, बीजेपी को सूबे में 102 से120 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Madhya Pradesh Exit Polls as per India Today: Congress leading over BJP in the vidhan sabha chunav 2018 | मध्यप्रदेश Exit Polls 2018: बीजेपी-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला, CM शिवराज की जाएगी कुर्सी?  

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल | इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुक्रवार (7 दिसंबर) की शाम को एग्जिट पो आए गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मामूली नुकसान होता दिखाई दे रहा है और कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है। इससे जाहिर हो रहा है कि बीजेपी अपना गढ़ इस बार बचाने में विफल हो सकती है। आइए आपको बताते हैं इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल क्या लगा रहा है अनुमान... 

इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया के पोल के मुताबिक, बीजेपी को सूबे में 102 से120 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अन्य के खाते में 4-11 सीटें बताई जा रही हैं। उल्लेखनीय है एमपी में कुल 230 सीटें हैं। बहुमत के लिए 116 सीटों पर बहुमत है।

इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया के पोल के अनुसार, कांग्रेस को सूबे में 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी के खाते में 40 फीसदी जा सकते हैं। प्रदेश में दोनों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।  

आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव शिवराज सिंह के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में किए गए कामों पर लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान भी अमित शाह व पीएम मोदी की सभाएं ही चर्चा का विषय रहीं। आमतौर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले शिवराज सिंह चौहान पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियों से दूर रहे।

दूसरी ओर राहुल गांधी से ज्यादा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा में रहे हैं। हालांकि प्रमुख एग्जिट पोलों के नतीजे इस तरह हैं।

मध्यप्रदेश में 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने प्रदेश की 230 सीटों में 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था। जबकि कांग्रेस 58 सीटों पर सिमट गई ‌थी।

English summary :
Madhya Pradesh assembly elections, exit polls have come out, in which the Bharatiya Janata Party (BJP) is showing slight loss and the Congress seems to be gaining in terms of assembly seats number. Here is Madhya Pradesh Exit poll result by India Today-Axis My India's survey for the Vidhan Sabha Chunav 2018.


Web Title: Madhya Pradesh Exit Polls as per India Today: Congress leading over BJP in the vidhan sabha chunav 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे