मध्यप्रदेश Exit Polls 2018 में दावा: मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, जानें सीटों का पूरा आंकड़ा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 7, 2018 05:37 PM2018-12-07T17:37:23+5:302018-12-07T19:12:33+5:30

Madhya Pradesh Exit Polls 2018: भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव शिवराज सिंह के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में किए गए कामों पर लड़ा था।

Madhya Pradesh Exit Polls 2018 as per Chanakya survey, India Today Karvy, ABP: Congress BJP lead trail | मध्यप्रदेश Exit Polls 2018 में दावा: मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, जानें सीटों का पूरा आंकड़ा

Madhya Pradesh Exit Polls 2018

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा सीटों वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल आ गए हैं। शुक्रवार (7 दिसंबर) को पांचों राज्यों के मतदान संपन्न होते ही सभी सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने नतीजे बता दिए हैं। इनसे जाहिर हो रहा है कि बीजेपी अपना गढ़ एक बार फिर से बचा लेगी। लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस अर्से बाद बेहतर प्रदर्शन के करीब है।

लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक चंबल इलाके में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ी पटखनी दी है। इस इलाके की 36 सीटों में से बीजेपी को 10 और कांग्रेस को 21 सीटें मिल रही हैं।

सभी प्रमुख सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों का औसत निकालें तो पाएंगे कि बीजेपी मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बना सकती है। लेकिन कांग्रेस ने उसे इस बार तगड़ी टक्कर दी है। दोनों पार्टियों को मिलने वाली सीटों में इतना अंतर बताया जा रहा है कि अभी मध्य प्रदेश के असल आंकड़े क्या होंगे इस पर कोई सटीक राय नहीं बनाई जा सकती है।

भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव शिवराज सिंह के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में किए गए कामों पर लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान भी अमित शाह व पीएम मोदी की सभाएं ही चर्चा का विषय रहीं। आमतौर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले शिवराज सिंह चौहान पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियों से दूर रहे।

दूसरी ओर राहुल गांधी से ज्यादा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा में रहे हैं। हालांकि प्रमुख एग्जिट पोलों के नतीजे इस तरह हैं।

इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया में बीजेपी कांटे की टक्कर

इंडिया टुडे ने पहले एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इसमें बीजेपी को 102-120 सीटें जीतती हुई बताई जा रही हैं। जबकि कांग्रेस को 104-122 सीटें बताई जा रहीं। वहीं अन्य के खाते में 4-11 सीटें बताई जा रही हैं। उल्लेखनीय है एमपी में कुल 230 सीटें हैं। बहुमत के लिए 116 सीटों पर बहुमत है।

चैनलबीजेपीकांग्रेसअन्य
इंडिया टुडे+एक्सिस माई इंडिया102-120104-1224-11
लोकनीति-सीएसडीएस9412610
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स1268915
इंडिया न्यूज- एमपी नेता10611212
रिपब्लिक टीवी+जन की बात108-12895-1157
न्यूज 2410311512

मध्यप्रदेश में 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने प्रदेश की 230 सीटों में 165 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था। जबकि कांग्रेस 58 सीटों पर सिमट गई ‌थी।

English summary :
After the polling in Rajasthan and Telangana on 7th December the Exit polls of five states, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh, Telangana, Mizoram, for Vidhan Sabha Chunav 2018 has been declared. In Madhya Pradesh Congress and BJP at tough fight as per major survey groups like Chanakya survey, India Today, ABP. This time BJP has fought Madhya Pradesh Election under the leadership of Narendra Modi and Amit Shah and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was seen sidelined during the campaign.


Web Title: Madhya Pradesh Exit Polls 2018 as per Chanakya survey, India Today Karvy, ABP: Congress BJP lead trail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे