MP चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस की चिंता बढ़ी, नामांकन के अंतिम दिन टिकट को लेकर भाजपा लोकशक्ति में तोड़फोड़

By बृजेश परमार | Published: November 9, 2018 09:06 PM2018-11-09T21:06:42+5:302018-11-09T21:06:42+5:30

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव 2018: उज्जैन उत्तर में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र भारती की चिंता कांग्रेस की ही माया राजेश त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल कर बढ़ा दी है।त्रिवेदी नगर निगम उज्जैन में पार्षद के साथ ही संगठन के विभिन्न पदों पर रही हैं ।

Madhya Pradesh Elections 2018: Last day of nomination BJP and congress leader not satisfied | MP चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस की चिंता बढ़ी, नामांकन के अंतिम दिन टिकट को लेकर भाजपा लोकशक्ति में तोड़फोड़

MP चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस की चिंता बढ़ी, नामांकन के अंतिम दिन टिकट को लेकर भाजपा लोकशक्ति में तोड़फोड़

विधानसभा चुनाव 2018 के नामांकन दाखिले के अंतिम दिन दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों की चिंता बढ़ा गया है।जिले की सात विधानसभा में से तीन से अधिक पर दोनों ही प्रमुख दलों में बगावत के आसान साफ सामने आए हैं।दोनों दलों के अधिकांश घोषित उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किए हैं।भाजपा में टिकिट का अंर्तकलह सामने आया है।बडनगर से जितेन्द्र पंडया को पार्टी ने तब्दील करते हुए उसके स्थान पर संजय शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया ,जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उज्जैन पहुंचकर भाजपा संभागीय कार्यालय में जमकर तोडफोड की है।

जिले के 7विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिले का काम 2नवंबर से किया गया। जिले में 8 नवंबर तक कुल 41 नामांकन दाखिल किए गए थे।नामांकन दाखिले के अंतिम दिन जिले के सभी 7 रिटर्निंग कार्यालयों के बाहर जमकर गहमागहमी रही। जिले के तीन विधानसभा क्रमश:उज्जैन उत्तर ,उज्जैन दक्षिण और घट्टिेया विधानसभा के नामांकन उज्जैन जिला मुख्यालय पर विक्रमादित्य प्रशासनिक भवन कोठी पैलेस पर और घट्टिया के नामांकन जिला पंचायत में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए।शेष 4 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन तहसील मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए ।जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 212 से 218 तक हैं।

गुड्डू पुत्र के लिए विजयवर्गीय,गेहलोत आए

नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बोरासी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 215 घट्टिया से नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय , केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, पूर्व विधायक सतीश मालवीय के साथ संगठन के कई नेता मौजुद थे।अंतिम दौर में रैली के रूप में पहुंचकर अजीत ने अपना नामांकन दाखिल किया । तकरीबन इसी समय कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल मालवीय ने भी संगठन के नेताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है।

दक्षिण,उत्तर में कांग्रेस की चिंता बढ़ी तो बड़नगर-नागदा में भाजपा की

उज्जैन उत्तर में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र भारती की चिंता कांग्रेस की ही माया राजेश त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल कर बढ़ा दी है।त्रिवेदी नगर निगम उज्जैन में पार्षद के साथ ही संगठन के विभिन्न पदों पर रही हैं ।इसी प्रकार दक्षिण में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जयसिंह दरबार ने बगावत का मोर्चा नामांकन दाखिल कर खोल दिया है।बडनगर में भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन तो हुआ ही है।नागदा में खाचरौद के भाजपा नेता दयाराम धाकड ने भाजपा प्रत्याशी की दिलीपसिंह शेखावत की चिंता बढ़ा दी है।

Web Title: Madhya Pradesh Elections 2018: Last day of nomination BJP and congress leader not satisfied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे