मध्य प्रदेश चुनावः नहीं की जाएगी वेब कास्टिंग, मतगणना के समय CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 11, 2018 05:29 AM2018-12-11T05:29:03+5:302018-12-11T05:29:03+5:30

कांग्रेस ने आयोग से मांग की थी कि वेबकास्टिंग प्रक्रिया में जियो की जगह बीएसएनएल नेटवर्क का उपयोग किया जाए. कांग्रेस का कहना था कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश का जब अपना डोमेन है तो आयोग ने मतगणना की जानकारी देने का काम निजी कंपनी को क्यों दिया.

madhya pradesh election: vote counting will be under cctv camera | मध्य प्रदेश चुनावः नहीं की जाएगी वेब कास्टिंग, मतगणना के समय CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर

मध्य प्रदेश चुनावः नहीं की जाएगी वेब कास्टिंग, मतगणना के समय CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर

वेब कास्टिंग को लेकर कांग्रेस की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतगणना के समय वेबकास्टिंग नहीं होगी और न ही मतगणना हाल में वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा. सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.

कांग्रेस ने आयोग से मांग की थी कि वेबकास्टिंग प्रक्रिया में जियो की जगह बीएसएनएल नेटवर्क का उपयोग किया जाए. कांग्रेस का कहना था कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश का जब अपना डोमेन है तो आयोग ने मतगणना की जानकारी देने का काम निजी कंपनी को क्यों दिया. इस कंपनी ने अलग से अपना डोमेन रजिस्टर्ड क्यों करवाया. 

कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन सदन पहुंचा था और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश को आपत्ति दर्ज कराई. पहले तो सीईओ ने कांग्रेस की इस आपत्ति को खारिज कर दिया, लेकिन बाद में विवाद की स्थिति बनते देख इस मामले में चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था और रविवार देर रात वेबकास्टिंग न कराने का निर्णय लिया.

मतगणना के संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी. राजधानी भोपाल की सभी विधानसभा सीटों पर मतगणना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने मतगणना स्थल पुरानी जेल में व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए. 

इंदौर जिले में मतगणना स्थल में नौ विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग रंगों के प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं. मतगणना के लिए समूचे प्रदेश में मतगणना स्थलों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अनाधिकृत लोगों का मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा. 

मतगणना स्थलों की ओर का यातायात भी परिवर्तित किया जाएगा. प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया था. प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख 95 हजार 251 मतदाता हैं. इस बार 2899 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. राज्य में कुल 75.05 फीसदी मतदान हुआ था.

चुनाव में बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, चुरहट से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, भोजपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और मंत्री सुरेंद्र पटवा, खुरई से मंत्री भूपेंद्र सिंह, रहली से गोपाल भार्गव, दमोह से जयंत मलैया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से उमाशंकर गुप्ता, सिलवानी से रामपाल सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में गए सरताज सिंह की होशंगाबाद सीट से प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसके अलावा वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मशानी के परिणाम पर भी नजरें टिकी रहेंगी.

 

Web Title: madhya pradesh election: vote counting will be under cctv camera

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे