मध्य प्रदेश चुनाव: Exit Poll पर बिफरे शिवराज, कहा- मैं सबसे बड़ा 'सर्वेयर', BJP की बनेगी सरकार

By भाषा | Published: December 8, 2018 04:46 PM2018-12-08T16:46:24+5:302018-12-08T17:57:47+5:30

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘‘सर्वेयर’’ कौन है।

Madhya pradesh election: shivraj chauhan comment on exit polls | मध्य प्रदेश चुनाव: Exit Poll पर बिफरे शिवराज, कहा- मैं सबसे बड़ा 'सर्वेयर', BJP की बनेगी सरकार

मध्य प्रदेश चुनाव: Exit Poll पर बिफरे शिवराज, कहा- मैं सबसे बड़ा 'सर्वेयर', BJP की बनेगी सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘‘सर्वेयर’’ कौन है। वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।

प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में परिवार के साथ अवकाश बिताने के बाद शनिवार की सुबह वहां से रवाना होने से पहले चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा, ‘‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है। दिन-रात जनता के बीच रहता हूं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।’’ 

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान अपने परिवार के साथ आज दतिया पहुंचे। उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये।

मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और वह यहां माई पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आए हैं।

सिंह अपने परिवार के साथ विशेष विमान से दतिया आए। हवाई पट्टी से वह सीधे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मीडिया से केवल इतना ही कहा कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए पीतांबरा माई से प्रार्थना की है।

एग्जिट पोल पर उनका कहना था कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बन रही है। हालांकि उन्होंने यह दावा भी नारे के साथ कर दिया, ‘‘अबकी बार 200 पार।’’ इसके बाद वह राजधानी भोपाल के लिए रवाना हो गए।

English summary :
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, has given assurance that the BJP will form government in the state again after winning the vidhan sabha chunav, and also mentioned that he is biggest "Surveyor". Madhya Pradesh assembly election exit polls showed that BJP is loosing in the state.


Web Title: Madhya pradesh election: shivraj chauhan comment on exit polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे