MP में सरकार बदलने के बाद अधिकारियों की बढ़ी चिंता, बड़े स्तर पर होगा प्रशासनिक फेरबदल! 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 14, 2018 08:19 AM2018-12-14T08:19:56+5:302018-12-14T08:19:56+5:30

राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर यह तय माना जा रहा था कि बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी होगा. इस फेरबदल में मंत्रालय से लेकर मैदान तक में होने की बात कही जा रही थी. कई बार कमलनाथ खुद इसके संकेत मीडिया में दे चुके थे. 

madhya pradesh election: kamal nath may transfer the officers in huge numbers | MP में सरकार बदलने के बाद अधिकारियों की बढ़ी चिंता, बड़े स्तर पर होगा प्रशासनिक फेरबदल! 

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होना तय माना जा रहा है. इसे लेकर अधिकारियों में खासा चिंतित है, कुछ अधिकारी अपनी जमावट में जुट गए हैं, तो कुछ को मंत्रालय से विदाई होने की चिंता भी सता रही है.

राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर यह तय माना जा रहा था कि बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी होगा. इस फेरबदल में मंत्रालय से लेकर मैदान तक में होने की बात कही जा रही थी. कई बार कमलनाथ खुद इसके संकेत मीडिया में दे चुके थे. 

अब जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई है और जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ भी होगी, इसके बाद संभावित इस फेरबदल को लेकर अधिकारियों में चिंता दिखाई देने लगी है. 

माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन के साथ ही बड़ा फेरबदल होगा. बताया जाता है कि मंत्रालय में लंबे समय से अच्छे पदों पर जमे अधिकारियों को पद से हटाया जाना तय है. इनके अलावा उन अधिकारियों को मौका मिलेगा, जो उपेक्षित हैं और लूप लाइन में चल रहे हैं. आईएएस अधिकारियों के पदों में बड़े स्तर पर फेरबदल की बात कही जा रही है.

सूत्रों की माने तो कई जिलों के कलेक्टरों में बदलाव होना तय है. इसके अलावा पुलिस महकमें में भी फेरबदल होना तय माना जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान खुद कमलनाथ इस बात के संकेत दे चुके थे कि अधिकारी, कर्मचारी ईमानदारी से काम करें, 11 के बाद 12 तारीख आएगी. हालांकि 12 तारीख तो बीत गई, मगर यह तय है कि सरकार बनने के बाद फेरबदल तय है.

सरकार गठन के बाद तय हो जाएगा मुख्यसचिव भी

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बी.पी. सिंह की सेवावृद्धि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. इसके पहले राज्य में नए मुख्य सचिव को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं. सिंह के स्थान पर नया मुख्य सचिव पद के लिए भी अफसर सक्रिय हो गए हैं. माना जा रहा है कि राज्य में कमलनाथ की पंसद का ही मुख्य सचिव होगा. उनकी पसंद के रुप में तीन नामों की चर्चा इन दिनों तेज है. 

जिन नामों पर चर्चा चल रही है, उनमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.आर. मोहंती का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. इसके अलावा मनु श्रीवास्तव और मोहम्मद सुलेमान का नाम है. ये तीनों अधिकारी बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. साथ ही इनके काम करने की शैली भी कमलनाथ को पसंद है.

English summary :
Congress has won in Madhya Pradesh vidhan Sabha chunav 2018 and is going to form government. With the change of government in Madhya Pradesh, administrative change is alos being considered at large level in the state.


Web Title: madhya pradesh election: kamal nath may transfer the officers in huge numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे