MP में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के लिए तेज हुआ मंथन, इन नामों की हो रही चर्चा

By राजेंद्र पाराशर | Published: December 14, 2018 05:16 AM2018-12-14T05:16:10+5:302018-12-14T05:16:10+5:30

प्रदेश में सरकार बदलाव के साथ ही कांग्रेस में विधानसभा अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिलहाल इसमें वरिष्ठ विधायकों के.पी. सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, हुकुम सिंह कराड़ा के अलावा नर्मदा प्रसाद प्रजापति के नामों की चर्चा है.

madhya pradesh election: assembly speaker shivraj singh chauhan opposition leader | MP में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के लिए तेज हुआ मंथन, इन नामों की हो रही चर्चा

MP में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के लिए तेज हुआ मंथन, इन नामों की हो रही चर्चा

मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही अब भाजपा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामों पर मंथन भी शुरु हो गया है. नेता प्रतिपक्ष पद पर तीनों नामों की चर्चा है, जबकि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए जिन वरिष्ठ विधायकों के नाम सामने आए हैं, उनकी रुचि विधानसभा अध्यक्ष बनने से ज्यादा मंत्री बनने में है.

प्रदेश में सरकार बदलाव के साथ ही कांग्रेस में विधानसभा अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिलहाल इसमें वरिष्ठ विधायकों के.पी. सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, हुकुम सिंह कराड़ा के अलावा नर्मदा प्रसाद प्रजापति के नामों की चर्चा है. इनमें केपीसिंह और डॉ. गोविंद सिंह को वरिष्ठता के हिसाब से कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बनाना चाहती है, मगर डॉ. गोविंद सिंह ने अपनी असहमति जताई है. 

बताया जाता है कि गोविंद सिंह सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं, जबकि के.पी. सिंह ने इस मामले में अपनी इच्छा व्यक्त नहीं की है. इनके अलावा नर्मदा प्रसाद प्रजापति का नाम भी इस पद के लिए सामने आया है, मगर प्रजापति भी मंत्री बनने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, वहीं हुकुमसिंह कराड़ा खुद इस पद से दूरी बनाए हुए हैं. 

इनके अलावा बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा भी इस पद से दूर रहना चाहते हैं. इस स्थिति में कांग्रेस के सामने सबसे ज्यादा चिंता यह बन गई है कि वह किसे अध्यक्ष पद के लिए चयन करे. वैसे माना जा रहा है कि वरिष्ठता, अनुभव और संसदीय ज्ञान के चलते के.पी.सिंह का नाम इस पद के लिए तय हो सकता है. 

कांग्रेस इस पद पर मजबूत विपक्ष के चलते ऐसे नाम का चयन करना चाहती है, जो सदन में दोनों पक्ष के बीच तालमेल भी बना सके और संसदीय ज्ञान में भी किसी से कमजोर न हो, इसके लिए कांग्रेस के सामने फिलहाल के.पी.सिंह का नाम सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है. हालांकि अभी किसी नाम को लेकर विधायकों से चर्चा नहीं हुई है.

नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी मंथन

भाजपा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों की माने तो शिवराजसिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष बनना नहीं चाहते हैं. इस लिहाज से इस पद पर भाजपा में गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और भूपेन्द्र सिंह के नाम की चर्चा है. इस पद के लिए भी शिवराज सिंह चौहान की पंसद को ही तरजीह दी जाएगी. 

इस लिहाज से यह माना जा रहा है कि भूपेन्द्र सिंह का नाम तय हो सकता है, मगर पार्टी यह चाहती है कि अगर शिवराज सिंह नेता प्रतिपक्ष नहीं बनते हैं, तो गोपाल भार्गव या फिर नरोत्तम मिश्रा में से किसी को यह पद दिया जाए. वैसे नरोत्तम मिश्रा इस पद के लिए प्रयासरत भी बताए जा रहे हैं. वहीं भाजपा में विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामों पर चर्चा है. पिछली परंपरों का निर्वाह करते हुए कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर भाजपा विधायक को आसीन करेगी, इस लिहाज से केदार शुक्ला का नाम इस पद के लिए भाजपा की ओर से बढ़ाया जा सकता है.

Web Title: madhya pradesh election: assembly speaker shivraj singh chauhan opposition leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे