मध्य प्रदेश: चुनावी मैदान में 656 उम्मीदवार करोड़पति, 17 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक चार्ज, बीजेपी नंबर एक

By पल्लवी कुमारी | Published: November 27, 2018 03:44 PM2018-11-27T15:44:30+5:302018-11-27T15:44:30+5:30

Madhya Pradesh election 2018 Latest News Updates:मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2018: मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक 295 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें 40 उम्मीदवारों पर मर्डर के मामले दर्ज हैं। छह उम्मीदवारों पर किडनैपिंग के चार्ज हैं। 20 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ शोषण के मामले दर्ज हैं। 

Madhya Pradesh election 2018: 24 percent candidates crorepatis and 17% have criminal charges | मध्य प्रदेश: चुनावी मैदान में 656 उम्मीदवार करोड़पति, 17 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक चार्ज, बीजेपी नंबर एक

मध्य प्रदेश: चुनावी मैदान में 656 उम्मीदवार करोड़पति, 17 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक चार्ज, बीजेपी नंबर एक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बुधवार 28 नवम्बर को होने वाले हैं। राज्य में चुनाव प्रचार थम चुका है। ऐसे में मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चुनाव में खड़े हुई उम्मीदवार में 24 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि 17 प्रतिशत लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

पिछली विधानसभा (2013) चुनाव में करोड़पति नेताओं का आकड़ा 19 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 24 प्रतिशत हो गया है।  

उम्मीदवारों में महिला प्रत्याशियों की बढ़ी संख्या
 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की उम्मीदवारों की संख्या में भी दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बार के चुनाव में 9 प्रतिशत महिलाएं चुनावी मैदान में हैं, जबकि पिछले विधान सभा चुनाव में ये आकड़ा सात प्रतिशत था। राज्य में 2,716 उम्मीदवारों के हलफनामे आए हैं। 

656 उम्मीदवार करोड़पति

2,716 प्रत्याशियों के हलफनामें का अध्ययन करने के बाद मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने बताया कि 656 ( 24 प्रतिशत)  उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं  पिछले विधान सभा चुनाव (2013) में 2, 494 में प्रत्याशियों में से 472( 19 प्रतिशत) ही करोड़पति थे।  

बता दें कि इस चुनाव में 2,899 उम्मीदवार खड़े हैं लेकिन इनमें से 183 प्रत्याशियों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपने बारे में सारी जानकारियां नहीं उपलब्ध कराई थी। 

करोड़पतियों में सबसे ज्यादा संख्या बीजेपी के उम्मीदवार

रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि इन करोड़पतियों में सबसे ज्यादा संख्या बीजेपी के उम्मीदवारों की है। उसके बाद कांग्रेस की है। 

-बीजेपी-  179 (81 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार 
-कांग्रेस- 173 (78 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार 
-आम आदमी पार्टी - 38 (18 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार 
-बहुजन समाज पार्टी- 52 ( 24 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार 

295 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक 295 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें 40 उम्मीदवारों पर मर्डर के मामले दर्ज हैं। छह उम्मीदवारों पर किडनैपिंग के चार्ज हैं। 20 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ शोषण के मामले दर्ज हैं। 

प्रमुख मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) में होगा। यहां कांग्रेस ने पहला कदम उठाते हुए वरिष्ठ नेता कमल नाथ को चुनाव प्रभारी है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव बुधवार 28 को होने वाले हैं। चुनाव के नतीजे 11 दिसम्बर को आएंगे। 

English summary :
Madhya Pradesh election 2018 Latest News Updates: Madhya Pradesh assembly elections voting will be start on tomorrow (Wednesday 28th November). Madhya Pradesh election campaign has already stopped in the state. There is a report of M P Election Watch and Association for Democratic Reforms (ADR). It has been said in the report that 24 percent of the candidates contested in the elections are millionaires.


Web Title: Madhya Pradesh election 2018: 24 percent candidates crorepatis and 17% have criminal charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे