मध्य प्रदेशः डीजीपी का विवादित बयान, कहा- लड़कियों के अपहरण के लिए उनकी आजादी जिम्मेदार!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 7, 2019 06:49 PM2019-07-07T18:49:38+5:302019-07-07T18:49:38+5:30

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंंह ने देश में लड़कियों के अपहरण के लिए उनकी आजादी को जिम्मेदार बताया है. डीजीपी के इस बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसके बाद लोगों ने डीजीपी की आलोचना करनी भी शुरु कर दी है.

Madhya Pradesh: Disputed statement of DGP, said - Their freedom is responsible for abduction of girls! | मध्य प्रदेशः डीजीपी का विवादित बयान, कहा- लड़कियों के अपहरण के लिए उनकी आजादी जिम्मेदार!

डीजीपी वीके सिंह

Highlights मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंंह ने देश में लड़कियों के अपहरण के लिए उनकी आजादी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि आज समाज में लड़कियों की स्वतंत्रता ही चिंता का कारण है.  

भोपाल, 7 जुलाईः मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंंह ने देश में लड़कियों के अपहरण के लिए उनकी आजादी को जिम्मेदार बताया है. डीजीपी के इस बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसके बाद लोगों ने डीजीपी की आलोचना करनी भी शुरु कर दी है.

सिंह ने शनिवार को ग्वालियर में महिला संबंधी अपराधों पर अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही थी. सिंह ने कहा कि देशभर में लड़कियों के हो रहे अपहरण के पीछे उनकी आजादी मुख्य कारण हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए खुद लड़कियां जिम्मेदार हैं, क्योंकि अब वे पहले से ज्यादा स्वतंत्र हैं. सिंह ने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि प्यार के चक्कर में पड़कर लड़कियां चली जाती है, फिर उनके घर वाले अपहरण की शिकायत दर्ज कराने आ जाते हैं.

उन्होंने कहा कि एक नया ट्रेंड आईपीसी 369 के रुप में दिखा है. उन्होंने कहा कि आज समाज में लड़कियों की स्वतंत्रता ही चिंता का कारण है.  सिंह के इस बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनकी खासा आलोचना भी हुई, यहां तक की लोगों ने उन्हें अपना नजरिया बदलने की बात तक कह दी.

नहीं होना चाहिए ऐसे अपराध

पुलिस महानिदेशक के इस बयान को लेकर जब आलोचना तेज हुई तो राज्य के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मीडिया से कहा कि लड़कियों पर होने वाले अपराधों पर लगाम लगनी चाहिए. बल्कि इस तरह के अपराध तो होने ही नहीं चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस तरह के अपराध होते हैं तो उस थाना क्षेत्र के छोटे पुलिसकर्मी से लेकर बड़े अधिकारी तक जिम्मेदार होंगे. गृह मंत्री ने कहा कि हम प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Web Title: Madhya Pradesh: Disputed statement of DGP, said - Their freedom is responsible for abduction of girls!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे