मध्यप्रदेश : पन्ना में हीरों की नीलामी 15 मार्च से होगी

By भाषा | Published: February 28, 2021 09:27 PM2021-02-28T21:27:12+5:302021-02-28T21:27:12+5:30

Madhya Pradesh: Diamond auction will be held in Panna from March 15 | मध्यप्रदेश : पन्ना में हीरों की नीलामी 15 मार्च से होगी

मध्यप्रदेश : पन्ना में हीरों की नीलामी 15 मार्च से होगी

पन्ना (मप्र), 28 फरवरी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 189 नग हीरों की नीलामी यहां 15 मार्च से होगी। इनका कुल वजन लगभग 214.71 कैरेट है और अनुमानित कीमत लगभग 1.61 करोड़ रूपये आंकी गई है।

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 189 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में की जाएगी।

पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि नीलामी 15 मार्च 2021 से प्रारंभ होकर कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि यह नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में की जाएगी और प्रतिदिन सुबह नौ बजे से लेकर पूर्वाह्न 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात उनकी बोली लगाई जाएगी।

मिश्र ने बताया कि इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 189 हीरे नीलामी के लिए रखा जाएंगे, जिनका कुल वजन लगभग 214.71 कैरेट है और इनकी अनुमानित राशि लगभग 1.61 करोड़ रूपये है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक बोलीदार 5,000 रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली लगाने वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा और शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Diamond auction will be held in Panna from March 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे