मध्य प्रदेशः राजधानी भोपाल में डेंगू का फैला आतंक, महिला अधिकारी की हुई मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 22, 2019 05:19 AM2019-10-22T05:19:24+5:302019-10-22T05:19:24+5:30

Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल के अलावा पूरे प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अब तक प्रदेश में 7 सौ से ज्यादा डेंगू के मरीजों की मौत होने की बात सामने आई है.

Madhya Pradesh: Dengue terror spread in the capital Bhopal | मध्य प्रदेशः राजधानी भोपाल में डेंगू का फैला आतंक, महिला अधिकारी की हुई मौत

File Photo

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है. डेंगू की चपेट में आई एक महिला अधिकारी की सोमवार को मौत हो गई. राजधानी में आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में इंसपेक्टर पद पर पदस्थ सीमा पटेल की डेंगू से संदिग्ध मौत हो गई है. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है. डेंगू की चपेट में आई एक महिला अधिकारी की सोमवार को मौत हो गई. राजधानी में आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में इंसपेक्टर पद पर पदस्थ सीमा पटेल की डेंगू से संदिग्ध मौत हो गई है. 

उनका चार दिन से एक निजी अस्पताल में डेंगू का इलाज चल रहा था. महिला इंस्पेक्टर की सोमवार को सुबह मौत हो गई. हालांकि डेंगू से मौत की पुष्टि तब मानी जाएगी, जब मरीज की रिपोर्ट एलाइजा पाजिटिव आएगी. 

ये जांच सरकारी अस्पतालों में ही होती है, इसलिए मरीज को डेंगू था या नहीं, इसके लिए एलाइजा रिपोर्ट का इंतजार है. राजधानी में इन दिनों डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. 

राजधानी भोपाल के अलावा पूरे प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अब तक प्रदेश में 7 सौ से ज्यादा डेंगू के मरीजों की मौत होने की बात सामने आई है. बीते तीन माहों में तो इसके 50 मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं.  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते दिनों चलाए गए अभियान के दौरान राजधानी के साकेत नगर, बरखेड़ा पठानी, बागसेवनिया, सेमरा, अशोका गार्डन, नेहरू नगर, कोटरा, सर्वधर्म सी सेक्टर, दामखेड़ा, सलैया क्षेत्र में डेंगू का लार्वा मिला था. 

स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के करीब 14 हजार 684 घरों में लार्वा होने की बात भी कही थी. राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में अब तक 45 सौ से ज्यादा डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं.

Web Title: Madhya Pradesh: Dengue terror spread in the capital Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे