एमपी में कोरोना केस 10443, भोपाल में 70 नए मामले, 440 लोगों की मौत

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 12, 2020 09:07 PM2020-06-12T21:07:43+5:302020-06-12T21:07:43+5:30

प्रदेश में अब तक कोरोना से 440 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 159 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 7201 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल में आज  एक साथ  कोरोना के 70 संक्रमित मरीज मिलने से राजधानी में कोरोना के संक्रमण का खतरा गंभीर हो गया है. 

Madhya Pradesh coronavirus lockdown case 10443 MP, 70 new cases Bhopal, 440 dead | एमपी में कोरोना केस 10443, भोपाल में 70 नए मामले, 440 लोगों की मौत

भोपाल में आज एक साथ कोरोना के 70 संक्रमित मरीज मिलने से राजधानी में कोरोना के संक्रमण का खतरा गंभीर हो गया है. 

Highlightsराजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या  2082 हो गई. इसके साथ ही आज राजधानी 48 मरीज ठीक होकर घरों की तरफ चले गए.राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से 9 लोगों की मृत्यु हुई.प्रदेश में अब तक कोरोना से 440 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

भोपालःमध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज बढ़कर 10443 हो गई. राजधानी भोपाल में आज 70 नए मरीज सामने आए.

इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या  2082 हो गई. इसके साथ ही आज राजधानी 48 मरीज ठीक होकर घरों की तरफ चले गए. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से 9 लोगों की मृत्यु हुई.

इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 440 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 159 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 7201 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल में आज एक साथ कोरोना के 70 संक्रमित मरीज मिलने से राजधानी में कोरोना के संक्रमण का खतरा गंभीर हो गया है. 

शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जो 70 मरीज़ मिले हैं उनमें हॉटस्पॉट सेंटर जहांगीराबाद के यादवपुरा में 9 पॉजिटिव मिले, इनमें एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल हैं। इसके साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा में काम करने वाला एक कर्मचारी और संक्रमित मिला है। भोपाल में 108 एंबुलेंस में काम करने वाले 35 कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। 

 

भोपाल में आज 3 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई. इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 69  हो गई है. भोपाल में आज  कोरोना संक्रमण से 48 लोग ठीक  हुए.  भोपाल जिले में अब तक कुल 1432  व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हो चुके है. 

इंदौर में आज 50  नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़Þकर  3972 हो गई है. इंदौर में आज 1 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या  164 हो गई है. इंदौर में आज 55 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ इंदौर में अब तक  2673 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि की

मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना वायरस संबंधी व्यवस्थाओं के लिए पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि कर दी है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह वृद्धि 13 जून से लागू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के दामों में एक-एक रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। अधिकारी ने बताया, ''पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 3.50 रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर दो रुपए था। वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5 रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर तीन रुपये हो जाएगा।'' उन्होंने कहा कि कर में इस वृद्धि से 200 करोड़ रूपये पेट्रोल से तथा 370 करोड़ रूपये डीजल से प्रतिवर्ष राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है। 

Web Title: Madhya Pradesh coronavirus lockdown case 10443 MP, 70 new cases Bhopal, 440 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे