'गरीबों से की धोखेबाजी, इसलिए गिरी कमलनाथ सरकार', मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान का हमला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 25, 2020 07:55 PM2020-05-25T19:55:37+5:302020-05-25T19:55:37+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही हमने किसानों के फसल बीमा के 2200 करोड़ रूपए जमा किए. स्कूली बच्चों के 480 करोड की छात्रवृत्ति कमलनाथ सरकार दबाए बैठी थी. निर्माण श्रमिकों के खातों में 1 हजार रूपए तक नहीं डाल पायी थी.

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan says 'Kamal Nath government did Fraud with poor | 'गरीबों से की धोखेबाजी, इसलिए गिरी कमलनाथ सरकार', मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान का हमला

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने गरीब जनता के साथ धोखेबाजी की और इसलिए जनता से की गई गद्दारी के कारण उनकी सरकार गिरी. 

Highlightsशिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब और असहायों के हक पर डाका डालने का काम किया.CM चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को 15 माह में कमलनाथ ने तबाह और बर्बाद कर दिया था.

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब और असहायों के हक पर डाका डालने का काम किया. मध्यप्रदेश को 15 माह में कमलनाथ ने तबाह और बर्बाद कर दिया था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने गरीब जनता के साथ धोखेबाजी की और इसलिए जनता से की गई गद्दारी के कारण उनकी सरकार गिरी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने यह बात बम्होरी, गुना के कांग्रेस कार्यकतार्ओं जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली, को संबोधित करते हुए कही. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही हमने किसानों के फसल बीमा के 2200 करोड़ रूपए जमा किए. स्कूली बच्चों के 480 करोड की छात्रवृत्ति कमलनाथ सरकार दबाए बैठी थी. निर्माण श्रमिकों के खातों में 1 हजार रूपए तक नहीं डाल पायी थी. यहां तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 580 करोड़ रूपए भी कांग्रेस सरकार दे नहीं पायी थी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने गरीब जनता के साथ धोखेबाजी की और इसलिए जनता से की गई गद्दारी के कारण उनकी सरकार गिरी. 

उन्होंने कहा कि हमने 2 माह के भीतर ही गरीबों के जिन पैसे पर कमलनाथ सरकार 15 महीनों से कुंडली मारकर बैठी थी, ऐसे 18 हजार करोड़ की राशि अलग अलग रूप से जरूरतमंद के खातों में जमा की. उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति का अगर कोई जिम्मेदार है तो वह तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं. 

कोरोना की दस्तक हुई तब सोए थे कुंभकर्णी नींद मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोरोना की दस्तक हुई तो वे कुंभकर्णी नींद में सोये हुए थे. मैंने मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही कोरोना के संबंध में पहली बैठक ली तो पता चला कि तत्कालीन सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया. 

उन्होंने भाजपा में शामिल हुए कार्यकतार्र्ओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कार्यकतार्ओं का मान और सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. हम मिलकर मध्यप्रदेश में विकास का नया युग लाएंगे. उन्होंने कहा कि बम्होरी विधानसभा की जीत के लिए आप सभी प्राणपण के साथ जुटे. उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजयी होगी.

 

Web Title: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan says 'Kamal Nath government did Fraud with poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे