मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी से मुलाकात कर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कराया अवगत, इन मुद्दों पर की चर्चा

By शिवअनुराग पटैरया | Published: December 1, 2020 08:57 PM2020-12-01T20:57:39+5:302020-12-01T21:00:48+5:30

 मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोविड की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण से जुड़ी व्यापक तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chauhan met PM Modi and made him aware about corona vaccine | मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी से मुलाकात कर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कराया अवगत, इन मुद्दों पर की चर्चा

मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी से मुलाकात कर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कराया अवगत, इन मुद्दों पर की चर्चा

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने PM मोदी से उनके निवास पर मुलाकात कर कीमुख्यमंत्री चौहान ने PM मोदी को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर मप्र की तैयारियों के बारे में अवगत कराया

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश में चल रही प्रमुख योजनाओं की प्रगति के साथ विगत आठ माह में प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर मप्र की तैयारियों के बारे में अवगत कराया. मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश में आगामी तीन वर्षों में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2023 के रोडमैप के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को विस्तार से बताया.

उन्होंने कहा कि रोडमैप नीति आयोग के सक्रिय सहयोग एवं देश के प्रख्यात विशेषज्ञों, संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई चरणों एवं स्तरों के गहन विचार-विमर्श एवं मंथन के उपरांत तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने रोडमैप की प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की.

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण पर चर्चा : 

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कोविड की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण से जुड़ी व्यापक तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य एवं जिला स्तर पर कोविड-19 के टीकाकरण के समन्वय के लिए समितियां गठित की गई हैं तथा राज्य में अनुभाग स्तर पर पर्यवेक्षण एवं समन्वय के लिए अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जायेगा.

मुख्यमंत्री चौहान ने की केन्द्रीय मंत्री तोमर से भेंट :

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री तोमर को मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिये किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया.

Web Title: Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chauhan met PM Modi and made him aware about corona vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे