मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, सालभर 30 फीसदी कम लेंगे वेतन

By शिवअनुराग पटैरया | Published: April 6, 2020 09:26 PM2020-04-06T21:26:48+5:302020-04-06T21:39:48+5:30

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को यह जानकारी देने के साथ कहा कि राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, और कई राज्यों के राज्यपालों ने भी अपने वेतन में कटौती का निर्णय लिया है।

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan announced, will reduce salary by 30 percent throughout the year | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, सालभर 30 फीसदी कम लेंगे वेतन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, सालभर 30 फीसदी कम लेंगे वेतन

Highlightsमध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 256 पहुंच चुकी है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जावड़ेकर ने कहा कि यह कटौती 1 अप्रैल 2020 से लागू होगी।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रिमंडल का अनुसरण करते हुए मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी की 30 प्रतिशत कम सैलरी लेने की घोषणा की है। वह पूरे साल भर यह कम सैलरी लेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य और सभी सांसदों ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए अगले एक साल तक 30 फीसदी कम वेतन लेंगे।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को यह जानकारी देने के साथ कहा कि राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, और कई राज्यों के राज्यपालों ने भी अपने वेतन में कटौती का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कैबनेट ने यह फैसला भी किया कि सांसद निधि को दो साल के लिए निलंबित किया जाएगा।

जावड़ेकर के मुताबिक इसकी पेशकश प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों ने कोरोना संकट के मद्देनजर खुद की थी जिसके बाद कैबिनेट ने इस निर्णय पर मुहर लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती के संदर्भ में अध्यादेश को मंजूरी दी गयी।

जावड़ेकर ने कहा कि यह कटौती 1 अप्रैल 2020 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री , मंत्रियों और सांसदों ने खुद अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की पेशकश की थी। इसके मद्देनजर सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती का निर्णय हुआ। मंत्री के मुताबिक सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन से जुड़ा कानून है, इसलिए अध्यादेश का निर्णय हुआ और संसद के आगामी सत्र के दौरान कानून में संसोधन वाले इस अध्यादेश पर संसद की मंजूरी ली जाएगी। मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई।

बताते चलें की मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 256 पहुंच चुकी है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

11 जिलों तक पहुंच गया कोरोना वायरस

इंदौर 151
भोपाल 61
मुरैना 12
जबलपुर 8
उज्जैन 8
खरगोन 4
बड़वानी 3
ग्वालियर 2
शिवपुरी 2
छिंदवाड़ा 2
 बैतूल 1
विदिशा 1
अन्य राज्य 1

जानें कहां कितनी मौतें-  

इंदौर 9, उज्जैन 2, भोपाल 1, छिंदवाड़ा 1, खरगोन 1

Web Title: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan announced, will reduce salary by 30 percent throughout the year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे