मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने शुक्रवार को रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रातापानी टाईगर रिजर्व का लोकार्पण किया। वहीं मुख्यमंत्री ने लोकार्पण अवसर पर बाइक रैली को फ्लैग दिखाकर रवाना किया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि टाईगर रिजर्व का लोकर्पण किया है और भोपाल प्रदेश की ऐसी राजधानी है जहां 8 टाइगर रिजर्व पार्क है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया टाईगर रिजर्व घोषित किया है। रातापानी क्षेत्र में विश्व धरोहर भीमबेठिका भी मौजूद है जो एक गौरव की बात है। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग मंत्री कृष्णा गौर विधायक सुरेन्द्र पटवा सहित आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।