देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने के निर्णय का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

By भाषा | Published: April 21, 2021 12:44 AM2021-04-21T00:44:09+5:302021-04-21T00:44:09+5:30

Madhya Pradesh Chief Minister welcomed the decision not to impose complete lockdown in the country | देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने के निर्णय का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने के निर्णय का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

भोपाल, 20 अप्रैल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस महामारी से मुकाबला करने के लिए देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने का स्वागत किया है और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

चौहान ने ट्वीट किया, ‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संबोधन के माध्यम से हम सभी देशवासियों के मन में मौजूदा विकट परिस्थिति में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सारा भारत कोविड-19 के विरुद्ध एक प्रभावी लड़ाई लड़ रहा है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मोदी जी ने देश के जन-जन के हित को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन न लगाने का निर्णय लिया जिसके लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूँ। जनता को उनके नेतृत्व पर अटूट विश्वास है और मैं आश्वस्त हूँ कि सभी देशवासी संयम रखेंगे जिससे लॉकडाउन की नौबत नहीं आएगी।’’

चौहान ने कहा, ‘‘मोदी के मार्गदर्शन में हमारा फोकस माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन पर होगा। इससे अर्थव्यवस्था बाधित नहीं होगी और जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम गरीब जनता को लाभान्वित करने और सभी को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh Chief Minister welcomed the decision not to impose complete lockdown in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे