मध्य प्रदेश उपचुनावः एक बजे तक 30.46 फीसदी मतदान, चुनावी मैदान में 12 मंत्री, सुमावली विधानसभा में दो जगह चली गोली

By शिवअनुराग पटैरया | Published: November 3, 2020 02:16 PM2020-11-03T14:16:06+5:302020-11-03T14:18:01+5:30

1 बजे तक मध्य प्रदेश सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में 30.46  फीसदी मतदान हो चुका था. मतदान के दौरान ग्वालियर चंबल क्षेत्र के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर गोली चल चुकी थी. गोली चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती प्रारंभ कर दी.

Madhya pradesh by election 2020 30.46 percent polling till one o'clock 12 ministers two shots fired Sumawali assembly | मध्य प्रदेश उपचुनावः एक बजे तक 30.46 फीसदी मतदान, चुनावी मैदान में 12 मंत्री, सुमावली विधानसभा में दो जगह चली गोली

28 क्षेत्रों के लिए हो रहे इस उपचुनाव में 355 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 12 मंत्री भी हैं. (file photo)

Highlightsग्वालियर चंबल क्षेत्र के मेहगांव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बडे़ भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार के और कार्यकर्तायों को परेशान कर रही है. मेहगांव में भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री ओ पी एस भदोरिया, हिंसा के आरोप में पुलिस के द्बारा पकडे़ गए भाजपा कार्यकर्ताओं को छुड़वा रहे हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश निधानसभा के 28 क्षेत्रों में छुटपुट हिंसा के बीच 1 बजे तक 30.46 प्रतिशत वोट पडे़. राज्य की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.

राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों जौरा, सुमावली, मुंगावली, बदनावर, सुुवासरा, सुरखी, मांधाता, पोहरी, दिमनी, अम्बाह (अ.जा.), गोहद (अ.जा.), ग्वालियर, डबरा (अ.जा.), करैरा (अ.जा.), भांडेर (अ.जा.), बमोरी, अशोक नगर (अ.जा.), अनूपपुर (अ.ज.जा.), सांची, आगर (अ.जा.), हाटपिपल्या, नेपानगर (अ.ज.जा.), सांवेर (अ.जा.), ग्वालियर पूर्व, मेहगांव, बड़ा मलहरा, ब्यावरा और मुरैना. के लिए सुबह 7 बजे प्रारंभ हुआ सुबह मतदान की गति धीमी रही.

1 बजे तक मध्य प्रदेश सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में 30.46  फीसदी मतदान हो चुका था. मतदान के दौरान ग्वालियर चंबल क्षेत्र के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर गोली चल चुकी थी. गोली चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती प्रारंभ कर दी. वहीं ग्वालियर चंबल क्षेत्र के मेहगांव में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के बडे़ भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इसकों लेकर हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार के और कार्यकर्तायों को परेशान कर रही है. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेहगांव में भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री ओ पी एस भदोरिया, हिंसा के आरोप में पुलिस के द्बारा पकडे़ गए भाजपा कार्यकर्ताओं को छुड़वा रहे हैं.

गौरतलब है कि 28 क्षेत्रों के लिए हो रहे इस उपचुनाव में 355 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 12 मंत्री भी हैं. उपचुनाव वाले अधिकांश क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस के  कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन चंबल और ग्वालियर संभाग की कुछ सीटों पर बसपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

लगभग 35 दिन तक चले चुनाव अभियान के दौरान भाजपा और कांगे्रस ने जमीनी मुद्दों के स्थान पर आरोपों-प्रत्यारोपों को तरजीह दी. आइटम से लेकर चुन्नू-मुन्नू हमारे यहां आते तो लाश जाती कमरनाथ जैसे शब्दों के इर्द गिर्द चली गई थी. वहीं कमलनाथ इन उपचुनावों के जरिए अपनी सरकार वापस पाना चाहते हैं.

शिवराज ने जताया भरोसा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सुबह संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 28 सीटों पर मतदान की गति संतोषजनक है. जनता मतदान के जरिए कांग्रेस और कमलनाथ को जवाब देगी. कमलनाथ ने अपने शासन काल में मध्यप्रदेश को दलालों की मंडी बना दिया था.

बिकाऊ  लोगों की सरकार विदा होगी: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता मतदान के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यह अच्छा संकेत है. 10 तारीख को मतगणना के साथ ही बिकाऊ  लोगों की सरकार विदा हो जाएगी.

सिंधिया ने वोट डाला : राज्यसभा सदस्य और इस उपचुनाव के मुख्य किरदार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशियों की भारी जीत का भरोसा जताया.

दिग्विजय ने उठाए सवाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज ईवीएम पर सवाल उठाए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईवीएम को हैंक किया जा सकता है. दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत और कुछ अन्य छोटे देश ही ईवीएम मशीन का उपयोग करते हैं जबकि विकसित देशों में इसका इस्तेमाल नहीं होता. दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा कि तकनीकी युग में विकसित देश ईवीएम पर भरोसा नहीं करते पर भारत व कुछ छोटे देशों में ईवीएम से चुनाव होते हैं. विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है क्यों? क्योकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है.

एक नजर: कुल मतदाता 63.67 लाख
पुरुष मतदाता 33.72 लाख
महिला मतदता 29.77 लाख
सर्विस वोटर 18.737
थर्ड जेंडर 198
दिव्यांग 55,329
कुल मतदान केंद्र 9,361
संवदेलशील केंद्र 3,038

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 30.46 percent polling till one o'clock 12 ministers two shots fired Sumawali assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे