एमपी में 28 सीट पर उपचुनावः इमरती देवी बोलीं-ससुराल में आकर कमलनाथ ने बेइज्ज़ती की, गलत शब्द बोले, आप लोग ही मेरा सम्मान लौटा सकते हैं

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 22, 2020 08:03 PM2020-10-22T20:03:00+5:302020-10-22T20:03:00+5:30

इमरती देवी ने कहा कि मेरी ससुराल में आकर कमलनाथ ने मेरी बेइज्ज़ती की है, इतने गलत शब्द बोले हैं। आप लोग ही मेरा सम्मान लौटा सकते हैं।

Madhya pradesh by election 2020 28 seat Gwalior Imarti Devi CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath's remarks 'item' | एमपी में 28 सीट पर उपचुनावः इमरती देवी बोलीं-ससुराल में आकर कमलनाथ ने बेइज्ज़ती की, गलत शब्द बोले, आप लोग ही मेरा सम्मान लौटा सकते हैं

रोने का वीडियो स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Highlightsकमलनाथ जी द्वारा बहन इमरती देवी पर की गई अमयार्दित टिप्पणी पर चुनाव आयोग और देश आज जवाब मांग रहा है।कमलनाथ जी के विरुद्ध कार्रवाई करें या फिर कहें कि उन्होंने जो कहा था सही था।कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर ‘आइटम’ कहे जाने पर मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी फूट-फूट कर रोईं।

भोपालः मध्य प्रदेश में 28 सीट पर उपचुनाव हो रहा है। लगातार पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला हो रहा है। ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए इमरती देवी ने कहा कि मेरी ससुराल में आकर कमलनाथ ने मेरी बेइज्ज़ती की है, इतने गलत शब्द बोले हैं। आप लोग ही मेरा सम्मान लौटा सकते हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी द्वारा बहन इमरती देवी पर की गई अमयार्दित टिप्पणी पर चुनाव आयोग और देश आज जवाब मांग रहा है। मैंने भी मैडम सोनिया जी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। मैं उनसे पुन: आग्रह करता हूं कि वे कमलनाथ जी के विरुद्ध कार्रवाई करें या फिर कहें कि उन्होंने जो कहा था सही था।

विगत 6 माह में डबरा, पिछोर और टेकनपुर के विकास के लिए हमने 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आगे भी विकास के कामों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। टेकनपुर, विधानसभा डबरा, ग्वालियर में जनसभा में विचार साझा किया।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर ‘आइटम’ कहे जाने पर मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी फूट-फूट कर रोईं। उनके रोने का वीडियो स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

 कमलनाथ द्वारा उन्हें ‘आइटम’ कहे जाने संबंधी सवाल पर वह डबरा में रो पड़ीं। इससे पहले, रविवार रात इमरती ने डबरा में मीडिया से कहा, ‘‘उनका बोलना स्वाभाविक है। इसलिए स्वाभाविक है कि वह (कमलनाथ) बंगाल का आदमी है। उसको बोलने की सभ्यता नहीं है। उस व्यक्ति को क्या कहा जाए। एक हरिजन महिला की इज्जत करना वह क्या जानता है?’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कमलनाथ की टिप्पणी के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के बाद फिर से अपनी सरकार बना सकती है, इमरती ने कहा, ‘‘वह (कमलनाथ) एक विधायक नहीं जिता सकते। वह चंबल क्षेत्र में आकर इस तरह से बोल रहे हैं। मध्य प्रदेश में चंबल संभाग की हरिजन महिला से ऐसे बोल रहे हैं कि वो एक ‘आइटम’ है। ‘आइटम’ क्या होता है? वो तो ये ही जवाब दे दें कि आइटम होता क्या है...?’’

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश में रहने को कोई हक नहीं है। वह बंगाल से आया है। मध्य प्रदेश में मां-बेटियों को लक्ष्मी के रूप में माना जाता है और आज वह मध्य प्रदेश की सारी लक्ष्मियों को गाली दे रहा है। मैं चाहती हूं कि सोनिया गांधी कमलनाथ को अपनी पार्टी से हटाएं।’’ इमरती ने कहा, ‘‘मैं तो कमलनाथ को भाई के रूप में समझती थी, लेकिन वह तो राक्षस है।’’

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 28 seat Gwalior Imarti Devi CM Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath's remarks 'item'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे