वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' पर विवाद, धाार्मिक स्थलों पर हो रही शूटिंग की होगी सरकारी वीडियोग्राफी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: November 24, 2020 08:42 PM2020-11-24T20:42:10+5:302020-11-24T20:43:23+5:30

'ए सूटेबल ब्वॉय' में मंदिर परिसर में फिल्माए गए एक चुंबन के दृश्य पर मप्र के गृहमंत्री ने कहा कि उसमें कुछ भी 'सूटेबल' नहीं लगा मुझे। हमारे मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए और पीछे से रामधुन बजाई जाए मैं इसको अच्छा नहीं मानता, इसके लिए अन्य स्थान भी हैं।

madhya pradesh bhopal web series a suitable boy controversy govt make videography shooting holy place | वेब सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' पर विवाद, धाार्मिक स्थलों पर हो रही शूटिंग की होगी सरकारी वीडियोग्राफी

गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुुए यह जानकारी दी. (photo-ani)

Highlightsनेटफ्लिक्स के दो अफसरों पर FIR दर्ज की गयी.सरकारी वीडियोग्राफी के जरिए अश्लीलता परोसने वालों पर नजर रखेगी.

भोपालः 'ए सूटेबल ब्वॉय'से उठे विवाद के बाद राज्य सरकार ने  धार्मिक स्थलों पर फिल्मों और सीरियल आदि की शूटिंग या फिल्मांकन की रिकार्डिंग कराने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं.

यदि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, अश्लील या आपत्तिजनक  दृश्यों का फिल्मांकन होता है तो निमार्ता निर्देशकों को जिम्मेदार माना जाएगा और कार्रवाई होगी. गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुुए यह जानकारी दी.

आपने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने चार हजार बंदियों की पैरोल अवधि को 60 दिवस और बढ़ाने का निर्णय किया है. गृह एवं जेल मंत्री ने बताया कि कल पुलिस भर्ती के लिए इच्छुक बच्चियां उनसे मिली थी.

उन्होंने पुलिस आरक्षक भर्ती में अभ्यार्थी लड़कियों की न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर करने की मांग की थी. इसी मांग के आधार पर महिला आरक्षकों की  भर्ती में ऊंचाई की सीमा में संशोधन किया जा रहा है. अब आगामी भर्ती से यह सीमा 155 सेंटीमीटर रहेगी.

आयकर के हवाले से कुछ चैनलों पर कांग्रेस नेतृत्व को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनलाथ के द्वारा कथित रूप से धन पहुंचाने की खबरों पर डा. मिश्रा ने कहा विपक्षी बताएं यह क्या मामला है. आनने कहा कि  अब समझ में आया कि तत्कालीन सरकार पैसे की कमी का राग क्यों अलापती थी और गरीबों के कल्याण का पैसा कहां और कैसे चला गया? हम समस्त एजेंसियों की राय लेंगे और कार्ईवाई करेंगे.

Web Title: madhya pradesh bhopal web series a suitable boy controversy govt make videography shooting holy place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे